कोटा में फंसे बेटी को पटना ले आए BJP विधायक पर होगी कार्रवाई,SDO निलंबित

डेस्क : हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा तकरीबन 200 बसें चलाई गई थी जिनका मकसद था बच्चों को अपने राज्य वापस लाना , यह वे बच्चे हैं जो राजस्थान कोटा में है और पढ़ाई के मकसद से गए हैं । इस बात पर बाकियों ने भी जोर दिया तो सरकारों हामी भरते हुए कहा की हम भी ऐसा ही करेंगे। पर जब बात बिहार सरकार पर आई तो अधिकारियों ने साफ़ चुप्पी साध ली और लोकडाउन का इसको एक उल्लंघन बताते हुए मना कर दिया। पर आपको बता दें की अब इस लोकडाउन के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवादा जिले से हिसुआ के विधायक (MLA) अनिल सिंह (Anil Singh) कोटा (Kota) में पढ़ रही बेटी को वहां से बिहार अपने घर ले आए हैं। पर आम लोगो के बच्चे वहीँ पर अटके पड़े हैं।

अब एम् एल ऐ की गाडी को जिसने भी पास करा था उसका पास निलंबित कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक़ यह खबर है की इनका पास सदर एसडीएम अनु कुमार ने जारी करा था। आपको बता दें की अब उनको निलंबित कर दिया गया है। लॉकडाउन के दौरान बीजेपी विधायक अनिल सिंह द्वारा विधानसभा सचिवालय से आवंटित गाड़ी जो की बेटी को लाने के लिए कोटा ले जाने के मामले पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) विजय कुमार चौधरी ने सख्‍त अख्तियार जताया है। जिस गाडी से विधायक कोटा गए उस गाडी का नंबर (बीआर 1 पीजे 0484) है। इस गाडी को वह निजी कार्य हेतु बाहर लेकर नहीं जा सकतें हैं। पर अब बात यह है की वह इस गाडी को बाहर यानी राजस्थान कैसे लेकर गए।

इस मामले पर अनिल सिंह का कहना है की उन्होंने सरकारी गाडी का इस्तेमाल नहीं करा है। वह प्राइवेट गाडी से ही कोटा गए थे।