बेगूसराय रुक नहीं रही डीलरो की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

न्यूज डेस्क, बेगूसराय : डीलर शब्द से जुड़े मामलों को लेकर अक्सर रोड जाम और हो हंगामा के मुद्दे सामने आते रहते हैं। बीते कुछ महीनों में लॉक डाउन और उसके बाद अनलॉक में भी बेगूसराय के डीलरों की मनमानी चरम सीमा पर है। जिले के वीरपुर प्रखंड के नौला पंचायत के गाड़ा चौक के समीप बेगुसराय वीरपुर संजात पथ पर डीलरो की मनमानी के खिलाफ मंगलवार को ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। इस दौरान ग्रामीणो ने डीलर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उक्त पथ पर करीब चार घंटे तक यातायात बाधित रही ।

बेगूसराय वीरपुर संजात पथ पर सड़क जाम रहने से राहगीरो को काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ा । ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जन वितरण प्रणाली के डीलर महेश पंडित एवं राजेश भारती उर्फ बबलु के द्वारा सही समय पर राशन उपभोक्ताओं को नहीं दी जा रही है। ग्रामीण प्रवीण कुमार सहित कई उपभोक्ताओ ने बताया कि राशन वितरण मे रेट ज्यादा लेने एवं वजन कम दी जा रही है । डीलरों द्वारा बरती जा रही अनियमितता की जाँच की माँग विभाग से की है, सड़क जाम की सूचना पाकर मुखिया प्रतिनिधि शंभु पासवान, सरपंच बिश्वनाथ पंडित, पंचायत समिति सदस्य शिवनारायण सिंह ,पैक्स अध्यक्ष अरुण प्रसाद सिंह जाम स्थल पर पहुँच ग्रामीणों को समझा बुझा कर उचित आश्वासन देकर सड़क जाम को हटाया।

साथ ही इन्होंने बताया कि ग्रामीणों की माँग जायज है। वहीं इस संबंध में सी ओ सह प्रखंड आपुर्ति पदाधिकारी ललिता कुमारी ने बताया कि विभाग के द्वारा ही कुछ महीनों से सही समय पर राशन की आपुर्ति नहीं हो पा रही है, सही समय पर राशन आपुर्ति के लिए विभाग के द्वारा प्रयास किया जा रहा है। साथ ही रेट ज्यादा तथा वजन कम देने वाले डीलरों की दुकान जाँच कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी