बाहर फंसे छात्रों को लेकर बिहार की सियासत गर्म, मंत्री बोले- लॉकडाउन का होगा उल्लंघन

डेस्क : कोरोना के कहर के चलते जितने भी बच्चे कोटा में जाकर इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी कर रहे थे वह सब योगी सरकार द्वारा भेजी गई बसों से वापस बुलाये जा रहे हैं। ऐसे में बिहार सरकार पर भी अब दबाव बढ़ गया है की वह भी बिहार के बच्चों को वापस बुलाएं। पर इस बात पर नितीश कुमार सरकार ने मुँह फेर लिया है। साथ ही ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का कहना है की जो बच्चे जहाँ हैं उनको वहीँ सुविधा पहुंचाई जाएगी। इस पर नितीश कुमार का कहना है की लोकडाउन के दौरान किसी को भी नहीं बुलाया जा सकता है इससे सोशल डिस्टन्सिंग का नियम टूटेगा। यह करना संभव नहीं है।

आपको बता दें की कोटा में देश के विभिन्न जगहों से छात्र पढ़ने के लिए जाते हैं। वहाँ पर करीब 30,000 छात्र हैं। अनुमान लगाकर चलें तो बिहार के 6500 बच्चे अभी वहाँ मौजूद हैं। कोरोना संक्रमण वाले इलाकों से पढ़ाई के स्थल काफी दूर हैं। पर ख़तरा हर समय ही बना हुआ है , ऐसे में ग्रामीण विकास मंत्री ने भी नितीश सरकार का साथ देते हुए कहा की बच्चों को और अभीभावको को धैर्य बनाकर रखना चाहिए। वहीँ दूसरी ओर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शनिवार को यह आरोप लगाया कि बिहार सरकार प्रदेश के बाहर फंसे जितने भी मजदूर और छात्र हैं उनको वापस लाना नहीं चाहती है। दुसरे राज्य की सरकारें अपने मजदूरों और बच्चों को वापस लाने का प्रयास कर चुकी हैं। विपक्षी दाल से तेजस्वी का कहना है कि दिल्ली एनसीआर से जब मजदूर उत्तर प्रदेश की मदद के द्वारा वापस आने लगे तो सरकार ने कहा कि वह बिहार में नहीं घुस सकते हैं। जब बच्चे भी वापस आएं तो उनके साथ भी यही होगा उनको भी वापस नहीं घुसने दिया जायेगा।

बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा का कहना है कि हमने धैर्य और संयम दिखाकर दूसरे देशों के मुकाबले कोविड-19 को रोक दिया है, लेकिन यह कदम इसे क्या कमजोर नहीं करता है ? मैं पूछता हूँ की क्या राजस्थान सरकार ने दूसरे राज्यों से अपने सभी छात्रों को वापस नहीं बुला लिया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कोटा में फंसे छात्रों के लिए बसें भेजीं. वहीं इस संबंध बिहार की तरफ से कोई कदम नहीं उठाए जाने को लेकर नीतीश सरकार पर सवाल उठने लगे हैं. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम खुला पत्र लिखा है ।

Glocal-Hospital-Ads-Begusarai