बिहार: मरीजों की जान से खेलते थे ये मुन्ना भाई, 50 फर्जि डिग्री मिलने से मचा हड़कंप

बिहार के बी.आर.ए विश्वविद्यालय के नाम पर काफी लम्बे समय से फर्जी डिग्रियों का खेल चल रहा था। तकरीबन 50 ऐसे मामले पकडे गयें हैं जिनमे फर्जी डिग्री बरामद करी गए हैं। जैसे ही यह मामला सामने आया वैसे से ही चारो तरफ हड़कंप मच गया। गुजरात नारकोटिक्स सेल ने बताया है की 70 होमियोपैथी मेडिकल डिग्री पकड़ी गई हैं। यह डिगरिया बीएचएमएच की हैं। इन सारी डिग्रियों पर बी.आर.ए विश्वविद्यालय का नाम है। लगभग 50 ऐसे लोग पकडे गयें है ,जो फर्जी डॉक्टर बन कर इलाज कर रहे थे। आपको बता दें की इस मुद्दे पर गुजरात की पुलिस लगभग 2 हफ्ते से जांच करने में जुटी थी और जब यह सुनिश्चित कर लिया गया की यह खबर पक्की है तो विश्वविद्यालय को भी सूचित कर दिया गया।

जांच पड़ताल में यह पाया गया की इन 50 डिग्रियों की कोई जानकारी ही मौजूद नहीं है परिसर में। इस खबर के तुरंत बाद सी.आई.डी क्राइम ब्रांच ने मामले को बारीकी से समझा और पाया की यहां पर केरल समेत दुसरे राज्यों से डिग्री मंगवाई जाती है। डॉक्टर मनोज कुमार का कहना है की कई ऐसी डिग्रियां हैं जो विश्वविद्यालय की है ही नहीं। आपको दें की पहला आरोपी था मुश्ताक जो फर्जी डिग्री के ऊपर ही अपनी प्रक्टिस कर रहा था। मुश्ताक राजकोट से पकड़ा गया और इसके बाद पूरा रैकेट धर दबोच लिया गया। जांच में यह पाया गया की वह और दलालो के साथ मिलकर गुजरात से दूर के राज्यों से डिग्री का लेनदेन करते हैं और लोग डिग्री पाने के लिए मुँह मांगी कीमत देते हैं।