लोकडॉवन उलंघन : 223 गिरफ्तारी, 6208 वाहन जप्त और एक करोड़ से ज्यादा की हुई वसूली

पटना : बिहार भर में लोकडॉवन के उलंघन के मामले में पुलिस ने सभी जिलों में जमकर जुर्माना की वसूली किया है। बताते चलें कि बिहार भर में कुल 424 FIR , 223 व्यक्तियों की गिरफ्तारी और 6208 वाहन की जप्ती के साथ एक करोड़ 26 लाख 9 हजार 6 सौ पचास रुपये की जुर्माना भी वसूल की गई है। बुधवार को उक्त जानकारी देते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ADG के द्वारा जारी रिपोर्ट कार्ड जारी किया।

वही बेगूसराय में एक एफआईआर सहित छह लोगों की गिरफ्तारी भी हुई , 21 वाहनों की जप्ती के साथ 42 हजार 500 रुपये की जुर्माने की राशि भी वसूल किया गया। आपको बता दें बेगूसराय में भी उक्त करवाई बुधवार को लोकडॉवन का आठवां दिन भी बीत गया। लेकिन कुछ लोग अभी भी सरकार के निर्देश को मानने का नाम नहीं ले रहे हैं।

लोकडॉवन में अनावश्यक रूप से घर से निकलने पर पुलिस द्वारा कानूनी करवाई भी तेज कर दी गयी है। the बेगूसराय की अपील अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें, ताकि अपने जान माल , घर परिवार के साथ साथ किसी भी प्रकार के कानूनी कारवाई बच सके ।