बेगूसराय में एक ही पंचायत में पति – पत्नी दोनों ने मुखिया पद पर कराया नामांकन, जानें क्या है मामला

न्यूज डेस्क : बिहार भर में पंचायत चुनाव में लेकर अजब गजब बातें रोज सामने आ रही है। इसी बीच बेगूसराय से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक ही पंचायत के मुखिया पद पर पति और पत्नी दोनों ने नॉमिनेशन पर्चा दाखिल किया है। लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई तो लोग ऐसी सोच में पर गए कि आखिर ऐसी क्या परिस्थिति आई जो पति-पत्नी दोनों ने मुखिया पद पर नामांकन कराया । यह पूरा मामला बेगूसराय के डंडारी प्रखण्ड से जुड़ा हुआ है । जहां एक ही पंचायत से एक ही पद के लिए पति पत्नी दोनों एक साथ नामांकन करा क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गए हैं। हलांकि उक्त दम्पति का ऐसा कहना है कि नामंकन में दोनों व्यक्ति का पर्चा वैध पाए जाने पर पति ही चुनाव लड़ेंगे और पत्नी अपना नाम वापस ले लेंगी ।

बताते चलें कि बलिया बेगूसराय त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर बलिया अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत डंडारी प्रखंड में नामांकन की प्रक्रिया के दौरान पति पत्नी दोनों ही एक साथ नामांकन कराने नामांकन परिसर पहुंचे। इतना ही नहीं दोनों ही एक ही पद पर एक ही पंचायत से नामांकन करा लिया । दरअसल डंडारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बांक पंचायत के मुखिया पद हेतु अमरजीत साहनी एवं उनकी पत्नी रीता देवी दोनों ही एक साथ अपने ही बांक पंचायत से मुखिया पद से चुनाव लड़ने हेतु नामांकन कराने नामांकन परिसर पहुंचे तो क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बन गया । वही जब इस संबंध में मुख्य पद के दोनों प्रत्याशी अमरजीत साहनी एवं उनकी पत्नी रीता देवी से मीडिया के संवाददाता टीम ने बातचीत किया तो अमरजीत साहनी के द्वारा यह बताया गया कि मतदाता सूची में उनका नाम गलत होने की वजह से अपनी पत्नी का नामांकन भी उन्होंने करवाया ।

उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया में त्रुटि के वजह से कहीं उनका नामांकन पत्र स्वीकृत होने की संभावना आई तो उनके जगह पर उपरोक्त पंचायत से उनकी पत्नी रीता देवी मुखिया पद के उम्मीदवार होंगे । इसी वजह को लेकर उन्होंने पति पत्नी दोनों ही व्यक्ति एक ही पद से एक ही पंचायत से नामांकन कराया । इस संबंध में पत्नी रीता देवी ने कहा कि हम दोनों ही व्यक्ति का नामांकन पत्र स्वीकृत हो जाती है तो हमारे पति अमरजीत साहनी ही चुनाव लड़ेंगे मैं अपना नाम वापस कर लूंगी ।