बिहार पंचायत चुनाव : बेगूसराय के भगवानपुर प्रखण्ड में सड़कों पर गस्त लगा रही है पुलिस

न्यूज डेस्क : बिहार भर में पंचायती चुनाव को लेकर गांव-गांव में सरगर्मियां तेज है और प्रत्याशियों के द्वारा जनता के दरवाजे दरवाजे पर जाकर आशीर्वाद मांगने का सिलसिला भी चरम पर पहुंच चुका है । बताते चलें कि बेगूसराय में भी कुल 9 चरणों में पंचायत चुनाव का आयोजन होगा । जिस का आगाज 29 सितंबर को भगवानपुर प्रखंड में मतदान शुरू होकर होगा।

बताते चलें कि बेगूसराय में सिर्फ पहले चरण के अंतर्गत मतदान नहीं हुए । बाकी सभी 9 चरणों के अंतर्गत 18 प्रखंडों में मतदान संपन्न होने हैं। इसमें सबसे पहले 29 सितंबर को दूसरे चरण में भगवानपुर प्रखंड में मतदान होंगे । जिसको लेकर अब तमाम प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण हो चुकी है । सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल मुस्तैद हैं । इसी कड़ी में शनिवार को बेगूसराय के भगवानपुर प्रखंड में स्थानीय थाना भगवानपुर थाना व तेयाय ओपी की पुलिस सरक पर गस्त लगाती नजर आयी । इन दोनों थाना क्षेत्रों में 29 सितम्बर को दूसरे चरण में मतदान होने है । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तेयाय ओपी प्रभारी राजेश कुमार ठाकुर तथा भगवानपुर थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस बल ने भयमुक्त माहौल बनाने को फ्लैग मार्च किया ।