बिहार मैट्रिक परीक्षा: कदाचार को लेकर हो रही है बड़ी कार्रवाई

बिहार : बिहार में इन दिनों मैट्रिक की परीक्षा चल रही है, मैट्रिक की परीक्षा को सफल और कदाचार मुक्त बनाने के लिए कार्रवाई भी हो रही है, इस में बहुत सारे छात्र छात्राओं और केंद्र अधीक्षक की भी गिरफ्तारी हो चुकी है, कोसी और पूर्वी बिहार में 16 छात्र निष्कासित हुए हैं, वहीं मधेपुरा में केंद्र अधीक्षक समेत 9 लोग गिरफ्तार हुए हैं, पूर्वी बिहार में कदाचार के आरोपी में बड़ी कार्रवाई हुई है, 12 लोगों की गिरफ्तारी के साथ 16 छात्रों को परीक्षा से निष्कासित भी कर दिया गया है।

वहीं केंद्र अधीक्षक समेत छह लोग की भी गिरफ्तारी हो गई है, मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज में मंगलवार को मैट्रिक परीक्षा में नकल कराने में एक केंद्र अधीक्षक समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उदाकिशुनगंज के एसडीएम एसजेड हसन ने उत्क्रमित हाई स्कूल परीक्षा केंद्र के निरीक्षण के दौरान सभी को पुर्जा बनाते पकड़ा था, इसमें उत्क्रमित हाई स्कूल के केंद्रअधीक्षक, 3 शिक्षक, एक रसोईया व एक अन्य महिला भी शामिल है, वहीं मधेपुरा में 6 छात्रों को निष्कासन कर दिया है, वही तीन फर्जी विद्यार्थियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, इसके अलावा कदाचार के आरोप में सुपौल में तीन और सहरसा में एक छात्र को निष्कासित किया गया है, वहीं मुंगेर में उच्च विद्यालय माधोडीह गनेली तारापुर में दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे तीन फर्जी विद्यार्थियों को भी पुलिस ने धर दबोचा है,

आपको यह भी बता दे कि जमुई में 6 परीक्षार्थी भी निष्कासित हो गए हैं, जमुई में पहली पाली की परीक्षा में एसवाईएम बरहट परीक्षा केंद्र, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मलयपुर और ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल जमुई परीक्षा केंद्र से एक-एक विद्यार्थी को निष्कासित किया गया है, जबकि दूसरी पाली में शहर के एसपीएस महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र से 3 परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया है।