बिहार के उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन आज दिनभर बेगूसराय में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा, 6 बजे करेंगे PC

न्यूज डेस्क : बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन आज बेगूसराय जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे । बताते चलें कि इससे पहले वह गुरुवार की देर शाम बेगूसराय सर्किट हाउस पहुंचे थे। जहां एनडीए कार्यकर्ताओं ने जोश और खरोश के साथ उनका स्वागत किया। तय कार्यक्रम के मुताबिक वह सुबह का जलपान भाजपा के वरिष्ठ नेता राम लखन सिंह के बीहट आवास पर जाकर करेंगे । फिर वहां से वह इंडस्ट्रियल एरिया का परिभ्रमण करेंगे। जिसके बाद कई अलग-अलग संस्थाओं व संगठनों के साथ औद्योगिक क्षेत्र में और उद्योग से संबंधित बैठकें आयोजित होगी।

जिसमें वह भाग लेंगे इसके बाद करीब शाम 6:00 बजे वह मीडिया को संबोधित करेंगे। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ भी उनकी बैठक होगी । बताते चलें कि करीब कुछ दिनों पहले हुए समस्तीपुर के रोसरा से आयोजित एक कार्यक्रम से जब भागलपुर लौट रहे थे तो बेगूसराय में उन्होंने कहा था कि जल्द ही बेगूसराय जिले का वृहत कार्यक्रम बनाऊंगा और कुछ ही दिनों के बाद वे फिर से बेगूसराय के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं । बता दें कि विगत दिनों बेगूसराय में सैयद शाहनवाज हुसैन ने करीब 550 करोड़ की लागत वाली पेप्सी प्लांट स्थापित करने की दिशा में सकारात्मक पहल किया जो प्लांट जल्दी अब शुरू होने की दिशा में है। वही बेगूसराय में एथेनॉल की कई फैक्ट्रियां भी लगाई जाएगी। उन्होंने बोला है कि जल्दी बेगूसराय को मॉडर्न औद्योगिक हब बनाए जाने की दिशा में सकारात्मक पहल किए जा रहे हैं।