लॉकडाउन के बीच बिहार सरकार का बड़ा ऐलान, नया राशन कार्ड 9 दिन में बनकर होगा तैयार

डेस्क : कोरोना वायरस के कहर के बीचो बीच एक राहत भरी खबर आ रही है। नया राशन कार्ड सिर्फ और सिर्फ 9 दिन के भीतर बनकर तैयार कर दिया जायेगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बदलाव की अधिसूचना भी जारी कर दी है। अगर इससे पहले राशन कार्ड को बनवाने की बात करें तो उसके लिए 30 दिन का समय लगता है और साथ ही अनुशंसा एसडीओ को भेजने के लिए बीडीओ को 15 कार्य दिवस मिला करते थे। अब यह कार्य मात्र 2 दिनों के भीतर पूरा कर दिया जायेगा। अब जैसे ही इस पर अनुशंसा प्राप्त हो जायेगा तो एस डी ओ 7 कार्य दिवस में निर्णय ले लेंगे। और अगर आवेदन सही निकला तो मात्र 9 दिन के भीतर ही कार्य पूरा हो जायेगा।

नए राशन कार्ड के लिए समय सीमा को भी कम कर दिया गया है। आपको बता दें की अपील के निपटारे की अवधी भी कम हो गई है। आपको इससे पहले यह समय 21 से 15 दिन का था। इन दिनों को घटाकर अब 7 दिन कर दिया गया है। अब राशन कार्ड को बनाने या इसमें संशोधन करने के लिए जीविका के माध्यम से ही आवेदन किया जाएगा। जीविका दीदी लोगों तक पहुंचेंगी और उनका आवेदन प्राप्त कर उसे बीडीओ के पास जमा करेंगी। यह कार्य प्रणाली लोगो को जरूर पसंद आएगी।