बिहार पृथ्वी दिवस : जिले में लगभग 5.30 लाख वृक्षों का रोपण किया गया : डीएम

बेगूसराय : जिले में रविवार को पृथ्वी दिवस धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि पेड़ पृथ्वी पर मौजूद अधिसंख्य जीवों विशेष तौर पर मनुष्य का जीवन आधार है। यही कारण है कि पेड़/वन परंपरागत रूप से मानव समाज का अहम हिस्सा रहा है।इसलिए हम सभी का दायित्व है कि न सिर्फ पैड़ो के अनावश्यक कटाव को रोके बल्कि नियमित अंतराल पर पेड़ भी लगाएं तथा दूसरों को इसके लिए प्रेरित भी करें। इसी प्रकार उर्जा एवं जल बचत भी हमारे दिनचर्या का हिस्सा बनाया जाना चाहिए।

ये बातें उन्होंने आज “बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर एस.के.एम. कॉलेज एवं समाहणालय परिसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान कही। जिला पदाधिकारी ने कहा कि बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर आज जिला मुख्यालय, अनुमंडल स्तर, प्रखंड स्तर एवं पंचायत स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए कुल 46,280 पौधे लगाए गए। जिसमें से जिला स्तर पर 250, अनुमंडल स्तर पर 50, प्रखंड स्तर पर 180 तथा पंचायत स्तर पर 45,800 पौधे लगाए गए।

बेगूसराय में वृक्षारोपण का तय लक्ष्य हुआ पूरा उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में इन कार्यक्रमों के माध्यम से आज ही “मिशन 2.51 करोड़ वृक्षारोपण कार्यक्रम का विधिवत समापन भी किया जा रहा है। मिशन 2.51 करोड़ वृक्षारोपण कार्यक्रम” के तहत बेगूसराय जिले में लगभग 5.30 लाख वृक्षों का रोपण किया गया। कायक्रम के तहत वृक्षारोपण का लक्ष्य प्राप्त करने के उद्देश्य से विगत 20 दिनों से वृक्षारोपण का कार्य कराया जा रहा था। इस कार्यक्रम के तहत जिले में मनरेगा द्वारा 2250250 जीविका द्वारा 1,31,617, विभिन्न सरकारी कार्यालयों एवं पीएसयू द्वारा 69,020, एग्रो-फॉरेस्ट्री के माध्यम से 60, 100, वन विभाग द्वारा 17,010 एवं स्थानीय गैर-सरकारी संगठनों द्वारा 2,000 पौधों को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित “जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत भी जिले में सकारात्मक कार्य किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता मो. अलाउद्दीन, उप विकास आयुक्त सुशांत कुमार, अध्यक्ष जिला परिषद रविंद्र चौधरी, महापौर नगर निगम बेगूसराय उपेंद्र प्रसाद सिंह, नगर आयुक्त नगर निगम बैगूसराय अब्दुल हामिद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, नजारत उप समाहिता-सह औएसडी सच्चिदानंद सुमन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस) रचना सिन्हा सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।