बिहार कोरोना अपडेट : 144 नए मामलों के साथ मरीज़ों का आंकड़ा 2300 के पार , बेगूसराय में 5 नए मरीज़

डेस्क : बिहार में कोरोना के 144 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिससे कि अब संक्रमितों का आंकड़ा 2310 पहुंच गया है। बिहार अब देश के 10 सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में शामिल हो गया है जो कि बिहार सरकार के लिए चिंता का विषय बन चुका है। बिहार में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज़ की संख्या पटना में है जहां अभी तक 187 मरीज़ मिले हैं तो वहीं मुंगेर में 140, बेगूसराय में 130 , रोहतास में 123, तो वहीं मधुबनी में 115 मामलों की पुष्टि हुई है। उचित विभाग ट्रेसिंग कर के इनके संपर्क में आये लोगों को क्वारंटाइन करने के काम मे लग गयी है। एक अच्छी खबर ये है कि बिहार में अभी तक 629 मरीज़ स्वस्थ हो कर अपने घर जा चुके हैं तो वहीं 11 लोगों की अभी तक मौत हुई है। बिहार में लगभग 2000 सैंपल की रोज़ जांच की जा रही है।

वही पूरे भारत में कोरोना के मामले में रिकॉर्ड बढ़ोतरी जारी है। रविवार दोपहर तक देश में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 25 हज़ार पहुंच गयी है। देश में कोरोना संक्रमण से मृतकों का आंकड़ा 3750 पहुंच चुका है। पिछले 24 घण्टे में पूरे भारत मे रिकॉर्ड 6600 नए कोरोना मरीज़ सामने आए हैं जो कि पूरे भारत मे अब तक के एक दिन का रिकॉर्ड है। महाराष्ट्र में कोरोना के 44,582 मरीज़ हो गए हैं तो वहीं तमिलनाडु में 14,753 , गुजरात मे अब 13,273 ,और दिल्ली में अब मरीजों का आंकड़ा 12,910 जा पहुंचा है। एक राहत भरी खबर ये है कि अभी तक 52 हज़ार से ज्यादा मरीज़ पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 3100 मरीज़ ठीक हुए हैं। टेस्टिंग की बात करे तो अभी तक पूरे भारत मे 28 लाख सैंपल टेस्ट किये जा चुके हैं।