बिहार : कोरोना का कहर जारी, विभिन्न जिलों से 17 मरीज़ मिले, कोविड संक्रमित की संख्या पहुंची 162

डेस्क : बिहार के विभिन्न हिस्सों में आज 19 नए कोरोना मरीज़ की पुष्टि हुई है। 8 कैमूर से, 1 सिवान से, 6 सासाराम से और 4 मुंगेर से है। ज्यादातर मामले पहले से संक्रमित मरीज़ के संपर्क में आने से बढ़े हैं। उचित विभाग ट्रेसिंग के काम मे लग गयी है। मामले की जानकारी बिहार चिकित्सा के प्रमुख सचिव श्री संजय कुमार ने दी । इसी के साथ बिहार में कोरोना के कुल मरीज़ की संख्या 162 पहुंच गई है।

वही देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति भयावह होती जा रही है। गुरुवार शाम तक देश में संक्रमितों की संख्या 23,000 के पार पहुंच गई है। देश में कोरोना संक्रमण से मृतकों का आंकड़ा 720 पहुंच गया है। अच्छी खबर ये है की 4900 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। कल एक दिन में सबसे ज्यादा 400 मरीज़ ठीक हो कर अपने घर लौटे। टेस्टिंग की बात करे तो अभी तक पूरे देश मे 5,00,000 से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है ।