बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट : हिमांशु राज बने टॉपर, बेगूसराय के नवनीत एवं शशि ने बनाई टॉप टेन में जगह

डेस्क: बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट तय समय पर जारी कर दिया गया है। इस बार मैट्रिक परीक्षा में छात्रों का दबदबा रहा है। रोहतास के जनता हाई स्कूल के हिमांशु राज टॉपर घोषित किए गए हैं। हिमांशु को कुल 480अंक मिले हैं बिहार के टॉपर हिमांशु राज रोहतास जिले के दिनारा प्रखंड के तेनुअज पंचायत केनटवार कला गांव वार्ड नंबर 10 का निवासी है। हिमांशु राज के मैट्रिक में 96 फ़ीसदी अंक मिलने से पूरे परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है।

वहीं बेगुसराय के छौड़ाही और वीरपुर प्रखण्ड के दो छात्रों ने भी टॉप टेन में जगह बनाया, छौड़ाही प्रखंड के नारायणपीपड़ पंचायत के पनसल्ला निवासी शिक्षक नरेन्द्र कुमार शर्मा के पुत्र नवनीत आनंद ने मैट्रिक परीक्षा में नौंवी रेंक प्राप्त किया है। वीरपुर प्रखण्ड के वितरहित हरिजन हाई स्कूल जगदर, का छात्र शशि कुमार पिता स्वर्गीय अमरजीत कुमार महतो ने मेट्रिक में बिहार में सातवाँ स्थान प्राप्त किया । जिससे परखण्डवासियों में खुशी है, वितरहित विद्यालय के शिक्षकों,जिला और अपने गाँव जगदर का नाम रोशन किया है|

स्टेट टॉपर के पिता बेचते हैं सब्जी हिमांशु राज के पिता सुभाष सिंह सब्जी बेच कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। माता मंजू देवी गृहणी है। हिमांशु राज के पिता सुभाष बिक्रमगंज के तटवार बाजार में सब्जी बेचते हैं। बेहद साधारण परिवार का इनका बेटा हिमांशु बहुत ही लग्न शील और परिश्रमी विद्यार्थी है। हिमांशु ने बताया कि बोर्ड की परीक्षा के लिए उन्होंने विशेष मेहनत की थी, वह दिन में करीब 14 घंटे पढ़ाई करते थे हिमांशु से बड़ी एक बहन है जो इंटर मे पढ़ती है। हिमांशु की इच्छा तो ऊंची उड़ान भरने की है,लेकिन परिवार की आर्थिक परेशानी को देखते हुए सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने की बात कही।

बिहार बोर्ड टॉपर्स की लिस्ट
1 पहले स्थान पर रोहतास के हिमांशु राज.
2 दूसरे नंबर पर समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार वह एसके हाई स्कूल जितवारपुर के छात्र हैं.
3 तीसरे स्थान पर भोजपुर के श्री हरकेन कुमार जैन ज्ञान स्थली आरा के छात्र शुभम कुमार हैं.

छात्र इस रिजल्ट के लिए काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे काफी लंबे इंतजार के बाद आज बिहार बोर्ड ने 12:40 पर मैट्रिक का रिजल्ट घोषित कर दिया है. पहली बार है कि बिहार बोर्ड का रिजल्ट शिक्षा विभाग ने जारी किया है। बिहार बोर्ड में इस बार 14 लाख 94 हजार 71 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। इनमें से 7 लाख 29 हजार 213 से छात्राएं थी। इस बार कुल 80.59% विद्यार्थी पास हुआ है. इनमें से 403392 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन से, 524 217 विद्यार्थी सेकंड डिवीजन और 275402 विद्यार्थी थर्ड डिवीजन से पास हुए है। कुल 12 लाख दो हजार 30 विद्यार्थी पास हुए हैं।