Bihar: अनुदानित दर पर बीज पाने के लिए 21 अगस्त से 20 सितंबर तक करें आवेदन, मिलेगी छूट

न्यूज डेस्क : बिहार सरकार ने बीज अनुदान आवेदन 2021 रबी फसलों के लिए जारी कर दिया है। यह अनुदान आवेदन कृषि विभाग के द्वारा शुरू कि गई है। जो भी बिहार के किसान है। वे अपने किसान रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करके बीज अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

जिससे बिहार के किसानों को रबी बीज के खरीद मूल्य मे सरकार द्वारा छूट दि जायेगी। जिला कृषि पदाधिकारी बेगूसराय ने विभागीय निर्देश के आलोक में बताया कि रबी-2021 की विभिन्न योजनाओं में विभिन्न रबी फसलों के बीजों का अनुदानित दर पर वितरण के लिए किसानों से ऑनलाइन आवेदन हेतु निर्धारित पोर्टल www.dbtagriculture.bihar.gov.in/BRBN Portal: www.brbo.bibaca पर लिया जाना है। जिसके लिए पोर्टल दिनांक 1 अगस्त से 20 अगस्त तक दलहन एवं दलहन बीजों तथा दिनांक 21 अगस्त से 20 सितंबर तक गेहू एवं मक्का के बीजों के लिए खुला रहेगा। निर्धारित तिथि के उपरांत संबंधित फसल का ऑनलाईन आवेदन बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसान बीज के लिए ऑनलाईन आवेदन अपने स्वयं अथवा कॉमन सर्विस सेंटर, वसुधा केंद्र आदि के माध्यम से कर सकते हैं।