बड़ा सवाल : स्वास्थ्य सुविधा बनी वजह या प्रशासनिक उदासिनता, बाइक सवार….

मंझौल : सोमवार को मंझौल ओपी क्षेत्र के मंझौल गढ़पुरा पथ पर जयमंगला गढ़ द्वार से पहले तिनमुहानी पर गढ़पुरा से मंझौल की तरफ जा रहे बाइक सवार की स्वतह दुर्घटना में गढ्ढे में गिर गये जिससे मृत्यु हो गयी। स्थानीय किसानों ने आनन फानन में रेफ़रल अस्पताल मंझौल में भर्ती कराया। उक्त व्यक्ति कि पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के चेरिया बरियारपुर पंचमुखी निवासी 52 वर्षीय विनय कुमार सिंह के रूप में हुई। बाइक पर एक बोरा ट्यूब था, चेरिया बरियारपुर के विश्वकर्मा चौक पर साइकिल मोटरसाइकिल सर्विस के दुकान सञ्चालक थे।

इनके द्वारा कहने पर स्थानीय व्यक्ति जो इनको लेकर अस्पताल आया था उन्होंने उक्त व्यक्ति के फोन से इनके बेटे रंजन को सूचना देकर रेफ़रल अस्पताल मंझौल बुलाया गया। रेफ़रल प्रभारी डॉ अनिल प्रसाद ने बताया सुबह के साढ़े सात बजे के लगभग चेरिया बरियारपुर निवासी व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने रेफ़रल अस्पताल पर लेकर आये, खुद से सड़क पर बाइक चलाते हुए गिरने की बात कहा, दुर्घटना में वह व्यक्ति बेहोश हुए जा रहे थे कुछ से कुछ बोल रहे थे, प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेगूसराय रेफर कर दिया गया था। वहीं स्थानीय पुलिस को घटना के कई घण्टे बीत जाने के बाद भी कुछ नहीं पता चला था, पूछने पर बताया गया था कि जानकारी मिली है जांच की जा रही है।