बरौनी रिफाइनरी में हुआ हादसा घायलों का ईलाज जारी, CISF ने की घटनास्थल की घेराबंदी

डेस्क : इस वक्त की एक बड़ी खबर बेगूसराय जिले से आ रही है। जहां बरौनी रिफाइनरी (Barauni Refinery Begusarai) में तकनीकी ब्लास्ट होने की सूचना मिल रही है। घटना गुरुवार दोपहर की है। जहां रिफाइनरी के अंदर उक्त घटना के बाद खलबली मच गई। घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अभी तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं है। घटना स्थल के तरफ किसी को भी जाने नहीं दिया जा रहा है। CISF के जवानों ने पूरी तरीके से घेराबंदी कर ली है। बरौनी रिफाइनरी ईडी शुक्ला मिस्त्री ने बताया है कि घायलों को रिफाइनरी के अस्‍पताल समेत पास के एक निजी हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। उन्‍होंने बताया कि प्‍लांट में एक महीने से शटडाउन था। दो दिनों से उसे चालू करने का काम चल रहा था। सब कुछ ठीक चल रहा था। एक यूनिट में तकनीकी खराबी के कारण अचानक ब्‍लास्‍ट हो गया। इस कारण वहां मौजूद कर्मी जख्‍मी हो गए। बताते चलें कि अभी तक यह स्पस्ट नहीं हो पाया है कि कितने लोग घायल हुए हैं, उसमें से कितने सीरियस और कितने मामूली घायल हुए हैं।