बड़ी खबर : बेगूसराय में फिर सात कोरोना फाइटर्स ने जीती जंग, अबतक 117 लोग हुए ठीक

डेस्क : बेगूसराय में कोरोना वायरस को लेकर एक अच्छी खबर आयी है। जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया गुरूवार को कोरोना वायरस से संक्रमित जिले के 7 और व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें ट्रीटमेंट सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक कुल 117 कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं। डीएम ने लोगों से पैनिक न होने की अपील की है। उन्होनें कहा कि लोग लगातार इससे स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट रहे हैं।

इसलिए लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। साथ ही उन्होनें लोगों से सारे आवश्यक नियम को पालन करने की अपील की है। उन्होने लोगों से मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की है। साथ ही कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर तत्काल स्थानीय चिकित्सा पदाधिकारी को सूचित करने की अपील की है।

  1. कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की कुल संख्या- 246
  2. कुल एक्टिव मामलों की संख्या-128
  3. स्वस्थ्य हुए व्यक्तियों की संख्या-117
  4. कोरोना से मरने वाले व्यक्तियों की संख्या- 1