बड़ी खबर : कोरोना से जंग में बेगूसराय के RKS कंस्ट्रक्शन ने दान किये एक करोड़ रुपया…

बेगूसराय : पूरा भारत एक सूत्र में पिरोया हुआ है, वक्त है कोरोना से जंग का , सोमवार को लोकडॉवन का छठा दिन बीत गया। और आज की सबसे बड़ी खबर बेगूसराय के रामदीरी गाव निवासी रामकृपाली सिंह जी के उस कम्पनी के फेसबुक पेज से आयी है, जो बीते साल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के टॉप टेन खाताधारकों में शुमार हो चुकी है। कंस्ट्रक्शन लाइन की इस कम्पनी का नाम है RKS कंस्ट्रक्शन , उक्त कम्पनी ने अपने फेसबुक पेज से जानकारी साझा करते हुए पोस्ट किया गया कि

“”हमें यह महसूस करने में गर्व महसूस होता है कि इस वैश्विक महामारी के समय, हम अपने राष्ट्र के साथ खड़े हैं। हमने 25.00 लाख ₹ #PMCARES राहत कोष में, 25.00 लाख ₹ झारखण्ड के मुख्यमंत्री राहत कोष में , 25.00 लाख ₹ मुख्यमंत्री बिहार के रिलीफ फंड में, वेंटिलेटर के लिए बिहार में मेडिकल टीम को 10.00 लाख ₹ और 15.00 लाख ₹ मुख्यमंत्री त्रिपुरा के राहत कोष दिया गया है, इसके बाद नीचे लिखा हुआ था कि कृपया इस वैश्विक महामारी ov # Covid19 #fightagainstcorona के महत्वपूर्ण समय पर एक साथ खड़े हों ।

उक्त डोनेशन के बाद से बेगूसराय वासी में जिले के मदद के लिये उम्मीद की आस जगी है,कि बेगूसराय जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था के बेहतरी के लिए भी उक्त कम्पनी के द्वारा जरूर संज्ञान लिया जायेगा।

https://www.facebook.com/196458500377842/posts/3142025249154471/