बड़ी खबर : बेगूसराय में बाढ़ के पानी में सवारी लदा टेम्पू डूबा, कई लोग डूबे ….

न्यूज डेस्क : बेगूसराय जिले में एक बड़ा हादसा घटित हो गया। बाढ़ के पानी में सवारी लदा टेम्पू बह गया। घटना बलिया थाना क्षेत्र के मीरअली ढाला के पास की है। जहां चेचियाही ढाव में गंगा के बाढ़ के पानी मे मंगलवार को सवारी लदा टेम्पू पलट गया। जिस गढ्ढा में दस बारह फीट पानी रहने के कारण टेम्पू अंदर चला गया। हालांकि घटना के समय अधिकांश सवारी सूरक्षित निकल गए।

जबकि दो महिला को लोगो ने काफी मशक्कत के साथ बाहर किया। लेकिन दो बच्चे अबतक लापता हैं। उनकी तलाश की जारी है। लापता बच्चे की पहचान शाहपुर दियारा के मिंटू पाठक की 15 बर्षीय पुत्री खुशी कुमारी एवम शाहपुर दियारा के राजीव महतों का चार बर्षीय लड़का के रूप में हुई है। जिसकी तलाश ग्रामीण तैराक कर रहे है। घटना के संबंध में बताया गया कि टेम्पू लखमिनिया बाजार से शाहपुर दियारा के लिए करीब एक दर्जन सवारी लादकर चला था।जो ढाब के पास वह रहे पानी मे चालक ने अधिक सवारी भरे रहने के कारण संतुलन खो दिया जिसके कारण टेम्पू बगल के गहरे पानी मे चला गया।जिससे टेम्पू सहित सवारी पानी मे डूब गया।टेम्पू के डूबते ही कोहराम मच गया आसपास के लोगों की काफी भीड़ देखने को पहुँच गयी।स्थानीय ग्रामीण तैराकों द्वारा तलाश कर रहा है साथ ही नाव से निगरानी जारी है। स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर कैम्प कर रही है।