बिहार के लिए बड़ी खुशखबरी: अगले सप्ताह Patna AIIMS में होगा कोवैक्सीन का ट्रायल

डेस्क : कोरोना वायरस के लिए देश में बनी पहली देसी वैक्सीन कोवैक्सीन अगले सप्ताह पटना एम्स में ट्रायल होगा, जो बिहार के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी की बात होगी।औषधि महानिदेशक की अनुमति के बाद अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान, पटना एम्स में अगले सप्ताह से कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल होगा।

इसकी कवायद बहुत जल्द ही पटना एम्स में शुरू कर दी जाएगी। ICMT और भारत बायोटेक कि साझेदारी से तैयारियों वैक्सीन का जानवरों पर परीक्षण हुआ जो कि सफल रहा, अब इसका मानव परीक्षण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पटना एम्स के निदेशक डॉ पीके सिंह ने बताया कि शनिवार को संबंधित कंपनी को विभागीय अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग पर भी चर्चा होगी इसके बाद यह वैक्सीन आएगी। दवा की डोज देने से पहले डॉक्टरों को प्रशिक्षित किया जाएगा इसके बाद ही ह्यूमन ट्रायल शुरू होगा। बता दें कि ट्रायल के सफल परीक्षण के बाद इस वैक्सीन को 15 अगस्त तक लॉन्च की जा सकती है।

ICMR (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) ने क्लीनिक ट्रायल करने वाली संस्थाओं से कहा है कि 7 जुलाई से कोरोना वायरस का क्लीनिक ट्रायल शुरू होगा। इसमें बिल्कुल देरी नहीं होनी चाहिए ताकि नतीजा आने के बाद 15 अगस्त तक इस वैक्सिंग को लॉन्च किया जा सके। इस संबंध में आईसीएमआर के डायरेक्टर जनरल बलराम भार्गव ने वैक्सिंग बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक और इसका क्लिनिक ट्रायल करने वाली 12 संस्थाओं को चिट्ठी लिखी है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह 12 संस्थाएं आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र,बिहार,कर्नाटक, तेलगाना,उत्तर प्रदेश,तमिलनाडु और उड़ीसा है। तो बिहार में यह वाकई में खुशी की बात होगी कि पटना एम्स में अगले सप्ताह से कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो जाएगा।