बड़ी खबर : धीरज हत्याकांड में बेगूसराय पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हथियारों का जखीरा बरामद

बेगूसराय नगर : इस वक्त की एक बड़ी खबर बेगूसराय पुलिस ने धीरज हत्याकांड में बड़ी कारवाई की है। मुफ़्फ़सिल थाना के कैथमा गाँव में भाजयुमो नेता धीरज की हत्या के मामले में चार गिरफ़्तारी और हत्या में प्रयुक्त वाहन तथा हथियार बरामद किया गया है। शेष अपराधियों की भी शीघ्र गिरफ़्तारी/कुर्की जप्ती की जाएगी। उक्त जानकारी एसपी अवकाश कुमार ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

https://twitter.com/BegusaraiPolice/status/1263049981071486976?s=20

बता दें कि 17 मई को मुफसिल थाना क्षेत्र के कैथमा गाँव में भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री धीरज कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, और उनके साथी अनिल को गोली मारकर घायल कर दिया था जिनकी इलाज चल रही है। घटना के बाद धीरज के भाई ने नामजद एवं कई अज्ञात के विरुद्ध FIR दर्ज करवाई। जिसके बाद SIT टीम का गठन किया गया जिसका नेतृत्व सदर डीएसपी राजन सिन्हा कर रहे थे, इस टीम डीएसपी प्रिया ज्योति सहित ,मुफसिल, टाउन, मटिहानी सहित कई थाना के एसएचओ शामिल थे, इस टीम ने घटना स्थल पर मौजूद अपराधी की गिरफ्तारी सहित हथियार और दो गाड़ी बरामद किये ।

https://twitter.com/BegusaraiPolice/status/1263051870748045312?s=20

इंसास रायफल और 127 राउंड गोली सहित चार मैगजीन बरामद उक्त वारदात में शामिल गोलू की गिरफ्तारी शामहो थाना क्षेत्र से हुई जिससे पूछताछ के बाद इसके निशानदेही पर सिहमा दियारा में सदर डीएसपी के नेतृत्व में छापा मारने पर हथियार का जखीरा बरामद हुआ जिसमें इंसास रायफल और 127 राउंड गोलियां और चार मैगजीन भी मिले । गिरफ्तार चारो अपराधी ने स्वीकारोक्ति बयान दिया है। इसमें एक नामजद अभियुक्त और दो अन्य के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।