बेगूसराय में पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर, डीएम ने अधिकारियों से कहा तैयारियां करलें पूरी

न्यूज डेस्क, बेगूसराय : बिहार भर में पंचायत चुनाव की डुगडुगी बज चुकी है। मंगलवार को बेगूसराय में भी पंचायत चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने वीसी के माध्यम से सभी एसडीओ के साथ बैठक की। इस वीसी में पंचायत आम निर्वाचन-2021 के मद्देनजर सभी अनुमंडल पदाधिकारियों के साथ इस संबंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई। इस क्रम में उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार से प्राप्त सूचना के अनुसार आगामी साल 2021 में मार्च से मई के दौरान त्रि-स्तरीय पंचायतो एवं ग्राम कचहरियों के आम निर्वाचन कराए जाने की संभावना है।

इसलिए सभी आवश्यक तैयारियां ससमय पूर्ण कर लेना सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा के साथ-साथ अनुमंडल स्तर पर बजगृह एव मतगणना कक्ष को चिन्हित करने का निर्देश देने एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी के संबंध में प्रस्ताव भेजने का भी निदेश दिया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त सुशांत कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार सहित सभी अनुमंडल पदाधिकारी मौजूद थे।