बड़ी खबर : बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर में 3 पुरुष पाए गए कोरोना संक्रमित, मरीज़ों का आंकड़ा पहुंचा 254

डेस्क : बेगूसराय में कोरोना को लेकर बड़ी खबर आ रही है जहाँ 3 नए मरीज की पुष्टि हुई है जिससे कि अब इस जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 254 हो गया है। कोरोना संक्रमित पाए गए तीनों पुरुष चेरिया बरियारपुर के रहने वाले हैं और उनकी उम्र क्रमशः 16,24 और 28 साल है। पूरे बिहार में आज 90 नए कोरोना मरीज़ों की पुष्टि हुई है जिससे कि अब राज्य में कुल आंकड़ा 4420 पहुंच गया है।

बिहार में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज़ की संख्या पटना में है जहां अभी तक 267 मरीज़ सामने आये हैं तो वहीं बेगूसराय में 254, खगड़िया में 257 और मधुबनी में 201 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई हैं। उचित विभाग ट्रेसिंग कर के इनके संपर्क में आये लोगों को क्वारंटाइन करने के काम मे लग गयी है। हालांकि बेगूसराय में अभी तक 145 मरीज़ स्वस्थ हो कर अपने घर जा चुके हैं तो वहीं 2 मरीज़ों की मौत भी हुई है।

बिहार कोरोना अपडेट : 90 नए मामलों के साथ आंकड़ा पहुंचा 4420 बिहार में आज दोपहर कोरोना के 90 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिससे कि अब संक्रमितों का आंकड़ा 4420 पहुंच गया है, जिसमे की सबसे ज्यादा 12 मामले वैशाली में पाए गए हैं, 11 मामले पूर्णिया से , 7-7 नवादा, रोहतास, सुपौल एवं जहानाबाद से, 6 मामले गोपालगंज , 4 पटना से से तो वहीं 3-3 मामले भागलपुर और बेगूसराय में पाए गए हैं। बिहार में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज़ की संख्या पटना में है जहां अभी तक 267 मरीज़ मिले हैं तो वहीं खगड़िया में 257, बेगूसराय में 254 और मधुबनी में 201 मामलों की पुष्टि हुई है। उचित विभाग ट्रेसिंग कर के इनके संपर्क में आये लोगों को क्वारंटाइन करने के काम मे लग गयी है। एक अच्छी खबर ये है कि बिहार में अभी तक 2025 मरीज़ स्वस्थ हो कर अपने घर जा चुके हैं। वहीं कोरोना के कारण राज्य में अब तक 25 लोगों की मौत हुई है।