बिग ब्रेकिंग : क्या जेल से रिहा हो जाएंगे ? चारा घोटाला के सजावार लालू यादव

डेस्क : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर ट्विटर से आ रही है जहां बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव के लिये ट्विटर ट्रेंड चलाया जा रहा है.. जिसका नाम है रिलीज लालू प्रसाद यादव । आपको बता दें चारा घोटाला के मामले में सजायापता लालू प्रसाद यादव अभी रांची जेल में बंद हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में बेल की अर्जी भी लगाई भी लगाई थी जिसे सीबीआई ने खारिज करवाया था, अभी देशव्यापी लोकडॉवन में कुछ समाचार एजेंसी के द्वारा देश मे एक नया मोड़ खड़ा कर दिया गया है, जहां आज लालू जी के रिहाई के बारे में नेताओं की मांग पर न्यूज चलाई तो मानों ट्विटर पर जंग ही हो गया है, राजद नेता से लेकर कार्यकर्ता तक देश के कोने कोने से लोग ट्वीट करने लगे। कि बिजेपी ने साजिश के तहत लालू जी को जेल के अंदर रखा है उन्हें बाहर निकाला जाना चाहिये।

बताते चलें कि लालू प्रसाद 90 के दशक में देश नहीं विश्व में भी बिहार की आवाज हुआ करते थे,जहां बिहार को लालू के नाम से देश की राजनीति में राजनीतिक धमक प्राप्त थी, लेकिन 20 वीं सदी के शुरुआत में साल 2005 से उनका रंग बेरंग होता गया और कुछ सालों के बाद चारा घोटाला में उनको सजा हो गयी जिसके बाद से लगातार जेल के अंदर बाहर होते रहे, उन्होंने साल 2015 में जेल से बाहर आकर अपने करिश्माई राजनीति से मृत प्राय होने के कगार पर पहुंचीं राजद को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ गठबंधन कर वापस सत्ता में ला दिया, अपने दोनों बेटे को राजनीतिक एंट्री देते हुए डायरेक्ट डिप्टी सीएम और हेल्थ मिनिस्टर तक बना दिया, वाबजूद इसके उनका सितारा गर्दिश में ही रहा , लेकिन ठीक 5 साल बाद फिर से साल 2020 में कोरोना संकट के बीच लोकडॉवन 14वें दिन लालू जी ने ट्विटर पर ट्रेंडिंग से रास्ट्रीय राजनीति में चर्चा के विषय बन गये हैं, आगे आगे देखे होता है क्या !