बेगूसराय एसपी की बड़ी कारवाई, कोरोना पॉजिटिव के नाम सार्वजनिक करने पर तीन लोगों पर FIR दर्ज

बेगूसराय नगर : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर बेगूसराय के नगर थाना से आ रही है, जहां सोशल मीडिया पर बेगूसराय के कोरोना पॉजिटिव के नाम पता सार्वजनिक करने को लेकर जिला के एसपी अवकाश कुमार ने बड़ी कारवाई की है, उन्होंने नगर थानाध्यक्ष को आदेश देकर ऐसे लोगों पर केस दर्ज करने को कहा है। आपको बता दें केंद्र और राज्य सरकार के गाइड लाइन के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव लोगों का नाम पता सार्वजनिक करना कानूनन जुर्म है, इसको लेकर सजा का भी प्रावधान है।

बुधवार को आये जांच रिपोर्ट्स के मुताबिक जिलाधिकारी ने बेगूसराय के एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की थी। बताते चलें कि उक्त कोरोना वायरस पीड़ित का नाम और पता सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। उक्त कारवाई एसपी अवकाश कुमार के आदेश पर हुई है, जिसमें भवेश कुमार भारतीय, सुबोध कुमार और ओम प्रकाश रजक नाम के तीन लोगों पर नगर थाना में मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई है।