बेगूसराय पुलिस ने जारी की परफॉर्मेंस रिपोर्ट , टॉप पर मुफस्सिल थाना व सबसे नीचे छौड़ाही ओपी

बेगूसराय : बेगूसराय पुलिस के ओवरऑल परफारमेंस में एक बार फिर मुफस्सिल थाना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि, छौड़ाही ओपी की पुलिस फिसड्डी साबित होते हुए सबसे अंतिम पायदान पर है। एसपी अवकाश कुमार द्वारा जारी किए गए जनवरी माह के रिपोर्ट में ओवरऑल परफारमेंस में प्रथम स्थान पर मुफस्सिल थाना, दूसरे स्थान पर बछवाड़ा थाना, तीसरे स्थान पर लोहिया नगर ओपी और सबसे अंतिम स्थान पर छौड़ाही ओपी है।

अलग-अलग पायदान पर गौर करें तो लॉ एंड ऑर्डर के मामले में लोहिया नगर औपी पहले स्थान पर, जीरो माइल ओपी दूसरे स्थान पर, बछवाड़ा थाना तीसरे स्थान पर तथा तेघड़ा थाना अंतिम स्थान पर है। अपराधियों के विरुद्ध एक्शन करने में लोहिया नगर ओपी पहले स्थान पर, तेघड़ा थाना दूसरे स्थान पर, गढ़हरा ओपी तीसरे स्थान पर और बलिया थाना अंतिम स्थान पर है। पुलिस स्टेशन का रिकॉर्ड दुरुस्त रखने के मामले में बछवाड़ा थाना पहले स्थान पर, चकिया ओपी दूसरे स्थान पर, रतनपुर ओपी तीसरे स्थान पर और बरौनी थाना अंतिम स्थान पर है।

केस के उद्भेदन में गढ़पुरा थाना पहले स्थान पर, बछवाड़ा थाना दूसरे स्थान पर, खोदावंदपुर थाना तीसरे स्थान पर और भगवानपुर थाना चौथे स्थान पर है। केस डिस्पोजल के मामले में लोहिया नगर ओपी पहले स्थान पर, मटिहानी थाना दूसरे स्थान पर, नगर थाना तीसरे स्थान पर तथा तेघड़ा थाना अंतिम स्थान पर है। अनुमंडल बार परफारमेंस में तेघड़ा पहले स्थान पर, बेगूसराय सदर दूसरे स्थान पर, बखरी तीसरे स्थान पर, मंझौल चौथे स्थान पर तथा बलिया पांचवें स्थान पर है। țसर्किल वाइज रैंकिंग में नगर थाना पहले स्थान पर, तेघड़ा थाना दूसरे स्थान पर, मुफस्सिल थाना तीसरे स्थान पर एवं मंझौल अंतिम स्थान पर है। एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि लगातार दूसरे महीने टॉप करने वाली मुफस्सिल थाना के साथ-साथ द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बछवाड़ा थाना एवं लोहिया नगर ओपी के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। सभी थाना को अपने परफॉर्मेंस में सुधार करनी चाहिए, ताकि वह भी उच्च स्थान प्राप्त कर सकें।