बेगूसराय जेल में बंद प्रेमी युवक ने कोर्ट परिसर में प्रेमिका से रचाई शादी, सच्चे प्यार की दुहाई बाली अर्जी हुई कबूल

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : बेगूसराय जिले में एक प्रेमी युवक जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत पहुंच प्रेमिका से शादी रचाई । कहते हैं कि प्यार सच्चा हो तो प्रेमी जोड़े के मिलन से उसे दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक पाती है। आपको जो अभी प्यार की कहानी बताने जा रहे हैं । वह बेगूसराय जिले की है। जहाँ सच्चे प्यार को मिलने से जेल की सलाखें व हथिकरियाँ भी नहीं रोक पाई । ऊपर से प्रेमी युगल ने शादी अदालत परिसर में ही रचा डाली ।

बता दें कि उक्त शादी न्यायधीश के आदेश पर सम्पन्न हुई । दरअसल यह जो शादी हुई है उसका पूरा वाकया जान कर आपको हीर- रांझा , सिरही-फराह , रोमियो-जूलियट, लैला- मजनू जैसे प्रेमी युगल की याद दिला देगी । दरअसल बेगूसराय जेल में बंद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया निवासी प्रेमी आरोपी मिस्टर हाजला ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ठाकुर अमन कुमार से गुहार लगाई और उसने सच्चे प्रेम का हवाला देकर अपने प्रेमिका से शादी करने की बात कही । उसके बाद फिर क्या था न्यायधीश उक्त युवक पर मेहरबान हो गए और कोर्ट परिसर में ही शादी करने का आदेश दे दिए ।

वर्षों पुरानी थी प्यार की कहानी , जेल में बंद प्रेमी प्रेमिका को भुल नहीं पाया जिले के हरदिया निवासी मिस्टर हाजला जेल से ही मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ठाकुर अमन कुमार के अदालत में एक आवेदन प्रेषित करते हुए अनुरोध में कहा कि वह अपने ही ग्रामीण रौनक परवीन के साथ बरसों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। यह प्रेम प्रसंग पठन पाठन काल से ही जारी है। युवक ने अपने पत्र में लिखा कि ।मैं बरसों पहले शादी करने के लिए तैयार था, परंतु माता पिता के द्वारा शादी करने नहीं दिया जा रहा था मजबूरन रौनक परवीन प्रेमिका के परिवार वालों ने मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

प्रेमी युवक ने न्यायधीश से गुहार लगाते हुए कहा कि मैं आज भी शादी करने के लिए रौनक परवीन के साथ तैयार हूं। जिसके बाद वहां पक्षकार वकील ने आवेदन को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश करते हुए कहा कि जब प्रेमी युगल एक दूसरे से स्वेच्छा पूर्वक शादी करने के लिए तैयार हैं। तो इनके आवेदन पर विचार करते हुए शादी करने का आदेश दिया जाए , न्यायाधीश ने प्रेमी के आवेदन पर आदेश देते हुए शादी करने का आदेश दिया । जिसके बाद एडीआर बिल्डिंग में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धीरेंद्र कुमार पांडे को इस शादी की सूचना देते हुए शादी रचाई गई। जिसके बाद काफी संख्या में अधिवक्ता, लिपिक और मुवक्किल शादी समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भाग लिए ।