बेगूसराय के युवाओं के कीबोर्ड से क्रांति को मिला पत्रकारों व नेताओं का साथ BegusaraiWantsDinkarUniversity

डेस्क : बिहार के बेगूसराय में एक यूनिवर्सिटी की मांग को लेकर बेगूसराय के युवा पिछले 20 वर्षों से संघर्षरत हैं। कोरोना काल में इस मांग को सड़क से नहीं बल्कि ट्विटर से उठाने का फैसला किया ताकि अपनी सरकार और जनप्रतिनिधियों को अपनी आवश्यकता से रूबरू करवा सके। इसी कड़ी में में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती यानी 23 सितंबर बुधवार को बेगूसराय के युवा ट्विटर पर #BegusaraiWantsDinkarUniversity के साथ ट्रेंड चलाकर की-बोर्ड से क्रांति करने की तैयारी कर चुके हैं।

इस अभियान में बेगूसराय के निवासी व देश के वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम , डीडी न्यूज के योगेश कुमार शीतल , टीवी 9 भारतवर्ष के केशव कुमार, वरिष्ठ समाजसेवी अजय कुमार सहित देश के कई वरिष्ठ लोग एवं पत्रकारों ने समर्थन करने की बात कही है , वहीं मंगलवार देर शाम राजपा के अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने भी इस अभियान को समर्थन में ट्वीट किया है साथ ही अपने कार्यकर्ताओं से इस हैशटैग का साथ देने की अपील भी की।