बेगूसराय का युवक कोरोना पोजिटिव, मुंगेर के नेशनल अस्पताल का है कर्मचारी

बेगूसराय डेस्क : जिले के एस कमाल प्रखंड क्षेत्र के संदलपुर पंचायत के चाईदीरी वासी एक युवक का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पोजिटिव आया है। इस बात की सूचना से संपूर्ण क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, बताते चलें कि चाइदीरी निवासी 25 वर्षीय युवक के संबंध में डॉक्टरों ने बताया कि युवक पूर्व में मुंगेर जिला स्थित नेशनल हॉस्पिटल में काम करता था ।

जिसमें बिहार में कोरोना से पहली मौत होने बाले मरीज जो कतर से आया था उसका इलाज भी चला था। उक्त मरीज मौत के बाद से नेशनल हॉस्पिटल के सभी कर्मचारियों की खोजबीन होने लगी , जिसमें इस युवक की भी कोरोना रिपॉर्ट पॉजिटिव पाया गया, उक्त युवक अपनी मां के साथ रहता था। उनके चार बेटे और एक बेटी है, वहीं ग्रामीणों से बात करने पर पता चला कि उक्त युवक कोरोना मरीज के इलाज समय से घर नहीं आया है।

loading…

मतलब साफ है युवक जरूर बेगूसराय का है लेकिन वह मुंगेर में ही था, फिलहाल इस बात से बेगूसराय वासियों को घबराने की जरूरत नहीं बल्कि सतर्क रहने और सरकार के निर्देश के अनुपालन करने का समय है।