रणजी ट्रॉफी में झारखण्ड की टीम में बेगूसराय के सेतु सत्या का हुआ चयन

बेगूसराय : जिला के गौरा गांव के निवासी ललन कुमार के पुत्र सेतु सत्या का चयन रणजी ट्राफी खेलने के लिये झारखण्ड क्रिकेट टीम में हुआ है। सेतु झारखण्ड के अंडर19 क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हैं सेतु ने झारखण्ड अंडर19 क्रिकेट टीम के तरफ से कई मैच खेला है कई बार अर्धशतक भी लगा चुके हैं।मुख्य रूप से सेतु टीम के मैच के दौरान बल्लेबाज की भूमिका में होते हैं। सेतु की 10वीं तक की पढ़ाई शहर के ही BRDAV स्कूल हुई। इसके बाद सेतु क्रिकेट खेलने के लिये रांची चले गये लगभग 4 साल पहले रांची में सेतु ने क्रिकेट के मैदान में अपने लक्ष्य के लिये पसीना बहाना शुरू किया।

The Begusarai से बातचीत में सेतु ने बताया कि वो हमेशा छोटे छोटे लक्ष्य को तय करके मेहनत की और हिट किया आगे बढ़ते गये उन्होंने बताया कि निश्चित तौर पर हर भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी एक ही लक्ष्य होता है इंडियन क्रिकेट टीम में खेलना होता है,वे बचपन से ही अपने पापा के क्रिकेटप्रेम को देखकर क्रिकेट को अपना दीवानगी बनाया और अपने खेल के प्रति समर्पित होकर खेलना शुरू किया।

रणजी ट्रॉफी में सेलेक्शन का श्रेय देने की बात पर उन्होंने बताया कि फर्स्ट क्लास क्रिकेटर बनाने के लिये उनके पापा ने काफी मेहनत और प्रयास किया साथ ही साथ अपने दो कोच के बारे में भी उन्होंने बताया। कि बचपन में अबु बकर सर ने उनको क्रिकेट की कोचिंग देने के लिये कई सालों तक रोजाना 40km सायकिल से आते थे। गेम प्लान,क्रिकेट की बारीकियां, संघर्ष करना विनीत सर ने सिखाया इसके लिये भी हमारे क्रिकेट कैरियर में पापा के साथ साथ इन दोनों सर का भी अतुल्य योगदान है।

बेगूसराय जिला में सेतु के इस कामयाबी ओर खुशी का माहौल है जीडी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष पुरषोत्तम कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सेतु बेगूसराय में भी बहुत अच्छा खेलता था जिसके कारण हमको यकीन था कि एक न एक दिन सेतु कुछ बड़ा करेगा ऐसे आगे बढ़ते हुए इंडिया टीम के तरफ से भी खेले ऐसी शुभकामनाएं देते हैं।