बेगूसराय के लाल ने तीन स्वर्ण व एक कांस्य पर लगाया निशाना , बिहार राज्य शूटिंग चैंपियनशिप में बजाया डंका

न्यूज डेस्क, बेगूसराय : शूरमा कहाँ संसाधन के मोहताज होते हैं। जिसने संसाधन की अल्पता में अपनी अमिट छाप छोड़ी हो,इतिहास उसी को याद करता है। ऐसा ही एक उदाहरण बेगूसराय के लाल ने पेश किया है। जिससे एक बार फिर जिले के नाम का डंका देश भर में बज गया है। बता दें बेगूसराय के गांव में रहकर खुद से बनाये गए शूटिंग रेंज में प्रेक्टिस करने बाले सुमन ने जिले की झोली एक बार फिर पदकों से भर दिया है।

बिहार के सिवान में आयोजित 31 वीं बिहार राज्य शूटिंग चैंपियनशिप कंपटीशन में एस बी एस एस महाविद्यालय बेगूसराय के बी.ए प्रथम वर्ष के छात्र सुमन कुमार ने शूटिंग की विभिन्न स्पर्धाओं में 3 गोल्ड मैडल एवं 1 ब्रोंज मेडल जीता है। सुमन के इस सफलता से महाविद्यालय प्रशासन और बेगुसराय जिले का हर नागरिक गदगद है। जिले के साथ साथ सुमन से अपने कॉलेज नाम भी रौशन किया है। एस बी एस एस महाविद्यालय परिवार की ओर प्राचार्य डॉ लक्ष्मण झा और खेलकूद प्रभारी अमित कुमार ने सुमन कुमार को हार्दिक बधाई और उज्जवल भविष्य की कामना भी की है।