कोरोनाकाल में बेगूसराय का प्राइवेट स्कूल बना अस्पताल, डिप्टी सीएम व राज्यसभा सांसद ने किया उद्घाटन

न्यूज डेस्क : बेगूसराय के एक निजी स्कूल ने कोरोनाकाल में मानवता का मिसाल पेश किया है। स्कुल प्रबंधन ने बंद पड़े स्कूल को जनसेवा के लिए अस्पताल का रूप प्रदान कर लोगों की सेवा में बुधवार को समर्पित कर दिया । दून पब्लिक स्कूल, रमजानपुर, बेगूसराय द्वारा संपोषित निःशुल्क ऑक्सीजन सहायता केन्द्र का विधिवत वर्चुअल उद्घाटन बिहार की डिप्टी सीएम व बेगूसराय की प्रभारी मंत्री रेणु देवी व वरिष्ठ राज्यसभा सांसद प्रो० राकेश सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रो० राकेश सिन्हा ने विद्यालय प्रबंधन के कार्य की काफी सरहाना करते हुए कहा कि यह विपदा की घड़ी है, हमें मानवता एवं मानव कल्याण के बारे में सोचना है, जाति, धर्म एवं अन्य विचार एवं विवाद को भूलकर राष्ट्रहित में मानव कल्याण के बारे में कार्य करना है।

डिप्टी सीएम रेणूदेवी ने स्व सुमन ठाकुर को श्रद्धांजली देते हुए विद्यालय प्रबंधन के द्वारा उठाए गये कदम की सराहना की। इस चुनौतीपूर्ण विपदा की घड़ी में विद्यालय प्रबंधन द्वारा निःशुल्क ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था न केवल बेगूसराय के लिए बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए एक अनुपम उदाहरण है। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय प्रबंधन के चेयर मैन पंकज कुमार के स्वागत भाषण से हुआ । पंकज कुमार ने पूरे कोरोना काल मे निःशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने की प्रतिबद्धता को दुहराया कार्यक्रम के अंत मे धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त रूप से विद्यालय के प्राचार्य जी० के० सिंह एवं भाजपा नेता संजीव कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि के प्रति अपना आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम के आयोजन में कोविड अनुरूप आचरण का पालन किया गया। इस मौक पर पवन कुमार, राजीव कुमार, एवं दीपक कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफल संचालन में ऋषि वर्द्धन, हर्षवर्द्धन, आयुष सार्वण, शैलेन्द्र चौधरी एवं संजीत कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।