धूमधाम से मनाया जायेगा बेगूसराय का स्थापना दिवस, गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर जिले में मतदाता जागरूकता रैली का होगा आयोजन

डेस्क : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने 2 अक्टूबर को जिला स्थापना दिवस और राष्टपिता महात्मा गांधी जी की जयंती को लेकर गुरुवार को पूछने पर बताया कि इस बार विश्व कोरोना महामारी को लेकर जिले में स्थापना दिवस पर होने वाले सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया गया है ।सिर्फ इस बार जिला स्थापना दिवस को लेकर मतदाता जागरूकता रैली, बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी ,मतदाता को जागरूक करने के लिए वॉक फाँर रन मैं जिले के अधिकारी, समाजसेवी एवं बुद्धिजीवी लोग भाग लेंगे।

उन्होंने कहा कि पिछली बार जिला स्थापना दिवस पर यह यह थीम रखा गया था जल, जीवन ,हरियाली।लेकिन इस बार बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अधिक से अधिक मतदाताओ को जागरूक बनाकर 3 नवंबर के दिन अपना मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपील की जाएगी ।डीएम ने कहा कि इस मौके पर सर्किट हाउस के सामने इनडोर स्टेडियम में बच्चों का चित्रकला प्रतियोगिता भी दोपहर में कल आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कल सुबह 7 बजे पुलिस लाइन से बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी और अधिकारी और समाजसेवी वाक फाँर रन में भाग लेंगे ।जो लोहिया नगर ऊपरी पूल, कचहरी रोड होते हुए जिला समाहरणालय के सामने गांधी स्टेडियम के मैदान में पहुंचकर जुलूस समाप्त हो जाएगी।

जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने अपने जिले की स्थापना दिवस को लेकर जिले के सभी लोगों से पूरे उत्साह के साथ मनाने की अपील की है । 2 अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे दिन में शहर के स्वर्ण जयंती पुस्तकालय के प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के आदम कद प्रतिमा तथा स्व० लाल बहादुर शास्त्री जी के तैल चि्त्रों पर माल्यार्पण करने के साथ भजन कीर्तन का भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा दोपहर 1:00 बजे दिन में इंडोर स्टेडियम में बच्चों के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।

ज्ञात हो कि बेगूसराय जिला अपने पड़ोसी जिला मुंगेर जिला से अलग होकर ०2 अक्टूबर 1972 को पूर्ण जिला का इसे दर्जा प्राप्त हुआ था ,और इस जिला के प्रथम जिलाधिकारी के रूप में मंत्रेश्व झा बने थे। यह जिला राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जन्म भूमि व बिहार कशरीे श्री कृष्ण सिंह जी की कर्म भूमि, बेगूसराय जिला को सूबे बिहार की औद्योगिक एवं सांस्कृतिक राजधानी का इसे दर्जा प्राप्त है।