बेगूसराय की बेटी शालिनी ने राष्ट्रीय स्तर पर की जिला का नाम रौशन

बेगूसराय : बुधवार के दिन विकास विद्यालय डुमरी बेगूसराय में उत्सवी माहौल रहा विद्यालय के कक्षा 9 वीं की छात्रा शालिनी कुमारी की उपलब्धि से, शालिनी बेगूसराय जिला के शामहो की है सोनू कुमार सिंह तथा मधु देवी की सुपुत्री है शालिनी अंडर 17 बालिका वर्ग के भरोत्तोलन प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर 7 वां स्थान प्राप्त करके अपने परिवार,विद्यालय,गांव,जिला तथा राज्य का नाम रौशन की है वह बिहार राज्य से चुने जाने वाली एकमात्र खिलाड़ी है.

पहले भी शालिनी विद्यालय से जिला स्तर के लिए चुनी गई थी इसके बाद छपरा में राज्य स्तर के लिए खेलने गई जहाँ वह प्रथम स्थान तथा स्वर्ण पदक हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर “खेलो इंडिया कैंप’ के लिए चुनी गई. यह कैंप आसाम की राजधानी गोवाहाटी में हुआ.वहां बिहार की एकमात्र बालिका थी जो इस कैंप के लिए चयनित हुई. यह कैंप एक साल के लिए सरकार द्वारा आयोजित की जाती है. इसमें सरकार की ओर से रहने-खाने, पढ़ने इत्यादि कि सुविधा दी जाती है. इसके अतिरिक्त प्रत्येक माह दस हजार रूपये मासिक भी प्रतिभागी को दिया जाता है.

शालिनी की इस उपलब्धि से विद्यालय के निदेशक श्री राजकिशोर सिंह काफी खुश हैं उन्होंने उसे खूब शाबाशी एवम शुभकामनाएं दी हैं और हमेशा आगे बढते रहने का आशीर्वाद दिया. इस अवसर पर विद्यालय के उपनिदेशक श्री राकेश कुमार, प्राचार्य श्री मनोज कुमार चौधरी, शिक्षकगण सहित सभी बच्चे उपस्थित थे.