बड़ी खबर : बेगूसराय के बछवारा CO नेहा कुमारी निलंबित, झमटिया गंगा घाट पर अवैध वसूली के मामले में हुई कार्रवाई

न्यूज डेस्क : बेगूसराय के बछवाड़ा सीओ को राजस्व विभाग बिहार सरकार के द्वारा निलंबित कर दिया गया है । बछवाड़ा झमटिया गंगा घाट पर सरकारी सैरात की आड़ में अवैध उगाही के मामले में बेगूसराय जिले के बछवारा के अंचल अधिकारी नेहा कुमारी को बिहार सरकार के संयुक्त सचिव कंचन कपूर ने निलंबित कर दिया है।बताते चलें कि कोरोना काल में झमटिया गंगा घाट की सही तरीके से बंदोबस्ती नहीं की गई थी। वही सरकारी सैरात वसूली की आड़ में झमटिया गंगा घाट पर कर्मियों और अधिकारियों की मिलीभगत से जमकर अवैध उगाही की जा रही थी।

बता दें की अगस्त माह में राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने झमटिया गंगा घाट को निरीक्षण कर स्थिति से अवगत होते हुए स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया था, कि अवैध उगाही के मामले में उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उसके बाद सितंबर माह में सरकारी सैरात की आड़ में अवैध मामले की जांच बिहार सरकार भू निदेशक और भू राजस्व भूमि सुधार पटना के मुख्य सचिव सुशील कुमार एवं सहायक निदेशक भू निदेशालय पटना के राजेश कुमार ने गंगा घाट पर आकर स्थिति का जायजा लिया। उसके बाद उन्होंने घाट पर हो रही अवैध उगाही के मामले में जांच किए थे जांच उपरांत आज झमटिया गंगा घाट पर अवैध उगाही के मामले में अंचलाधिकारी नेहा कुमारी प्रथम दृष्टया संलिप्त पाई गई । जिसके बाद बिहार सरकार के राजस्व विभाग के संयुक्त सचिव कंचन कपूर ने उन्हें निलंबित कर दिया।