देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ बेगूसराय युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

बेगूसराय : डीजल, पेट्रोल एवं रसोई गैस के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ रविवार को युवा राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन किया। मौके पर राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव एवं युवा राजद के जिला प्रधान महासचिव विकास पासवान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कैंटीन चौराहा से नवाब चौक, नगरपालिका चौक एवं नगर थाना चौक समेत अन्य मार्ग पर जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया।

बढ़े हुए मूल्य को वापस लो आदि नारा लगाते हुए पुनः कैंटीन चौक आकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम में जिले भर के पार्टी नेता, युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव, प्रधान महासचिव विकास पासवान एवं प्रवक्ता श्याम दास ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार देश की पूंजीपति की कठपुतली साबित हो रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल का मुल्य लगातार गिरता जा रहा है, दूसरी तरफ आम उपभोक्ताओं पर बोझ डाला जाता है। देश की पूंजीपतियों को मालामाल बनाने के लिए डीजल, पेट्रोल एवं रसोई गैस के मूल्य में वृद्धि किया जा रहा है।

बढ़ते हुए पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस के मूल्य को लेकर आम जनता परेशान है। बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर जनता परेशान है, लेकिन बिहार सरकार कुंभकरणीय निंद्रा में सोई हुई है। इस पर अंकुश लगाने में पुलिस प्रशासन निकम्मी साबित हो रही है। मौके पर महानगर जिलाध्यक्ष शिवजी महतों, जिला उपाध्यक्ष सुधीर सिंह, जियाउर रहमान, रंजीत पासवान, युवा जिला कोषाध्यक्ष शमशाद बलियावी, रवि पोखरिया एवं मोहम्मद इकबाल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे