अंतराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में बेगूसराय को मिला कुल 12 पदक,रिमझिम एवं रोहित को स्वर्ण

बेगूसराय : गोवा के मापुसा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आयोजित सोटोकांन अंतराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता 2020 का आयोजन सोतोकांन इंडियन एसोसिएशन के तत्वावधान में हुई इस प्रतियोगिता में 10देश के कुल 1100 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिस में बिहार टीम में बेगुसराय जिले से सात प्रतिभागी भी शामिल थे जिला कराटे संघ,बेगुसराय के महासचिव सह टीम कोच ने the begusarai से बातचीत में बताया कि इस प्रतियोगिता में बेगूसराय के खिलाड़ियों ने कुल 12 पदक जीता जिसमें दो स्वर्ण पदक सहित कासा और रजत पदक शामिल हैं, काता एवं कुमिते स्पर्धा का आयोजन किया गया था ।

जिसमें बेगुसराय से रिमझिम कुमारी ने बंगला देश,नेपाल एवं मलेशिया को पछाड़ कर 13वर्ष आयु सब जूनियर बालिका वर्ग में अंडर 45 किलो भार में स्वर्ण पदक एवं 13 वर्ष आयु में काता स्पर्धा में कांस्य पदक ,रोहित कुमार ने मलेशिया,नेपाल एवं भूटान को पछाड़ कर 16वर्ष आयु जूनियर बालक वर्ग में काता स्पर्धा में स्वर्ण पदक एवं 16 वर्ष आयु में अंडर 55 किलो भार वर्ग में कुमिते स्पर्धा में कांस्य पदक, न्याशा कुमारी ने नेपाल ,अमेरिका एवं भूटान को पछाड़ कर 13वर्ष आयु सब जूनियर बालिका वर्ग काता स्पर्धा में रजत पदक एवं 13 वर्ष आयु में 45 किलो एभव कुमिते स्पर्धा में कांस्य पदक, साहिल कुमार ने भूटान, मलेशिया,एवं बांग्लादेश को पछाड़ कर 15 वर्ष आयु कैडेट बालक में अंडर 52 किलो भार वर्ग में कुमिते स्पर्धा में कांस्य पदक प्राप्त किया एवं 16 वर्ष आयु में काता स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया ।

वही शिवानी कुमारी ने नेपाल एवं भूटान को पछाड़ कर 8वर्ष आयु सब जूनियर बालिका वर्ग काता स्पर्धा में कांस्य पदक एवं 8वर्ष आयु में 18किलो से एभव कुमिते स्पर्धा में कांस्य पदक,प्रियांशु कुमार ने भूटान एवं बांग्लादेश को पछाड़ कर 14वर्ष आयु कैडेट बालक वर्ग में अंडर 57 किलो भार वर्ग में काता स्पर्धा में कांस्य पदक एवं प्रशांत कुमार ने नेपाल एवं बांग्लादेश को पछाड़ कर 14वर्ष आयु कैडेट बालक वर्ग में अंडर 63किलो भार वर्ग में काता स्पर्धा में कांस्य पदक प्राप्त कर पूरे भारत,बिहार एवं पूरे बेगुसराय का नाम रोशन किया इस मौके पर जिला कराटे संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा, संरक्षक रविन्द्र मनोहर, कविता कुमारी ,रवि कुमार एवं काशिफ अंसारी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।