बेगूसराय जल्द होगा कोरोना फ्री जिला, संक्रमित मरीजों की संख्या प्रतिदन हो रही है कम

डेस्क : जिले में पिछले 7 दिनों में कोरोना का संक्रमण दर काफी कम हुआ है। प्रतिदिन नए संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। इससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही बेगूसराय जिला कोरोना फ्री हो जाएगा। लेकिन अब हमें और सावधानी भी बरतनी होगी क्योकि कोरोना संक्रमण के मामले भले ही कम हो रहे है। लेकिन, खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। बता दें कि सोमवार को बीते 24 घंटे में जिले में कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, 58 व्यक्ति को अस्पताल से छुट्टी दे दिया।

जिले में अब एक्टिव मामलों की दो सौ के नजदीक आ गया है। लगातार घट कर 254 बचा है। नए प्रभावितों में बेगूसराय सदर प्रखंड के 06, मटिहानी के 05, गढ़पुरा के 02, भगवानपुर के 01 तथा खोदावंदपुर के 01 व्यक्ति शामिल हैं। बता दे की लोगों में अभी भी कोरोना को लेकर डर और दहशत का माहौल है। लेकिन, अब प्रशासन व सरकार के अलर्ट होने व लॉकडाउन लगाने के बाद अब हालात में काफी सुधार देखने को मिल रहा है।

इस संबंध में बेगूसराय डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने जिलावासियों से अपील किया है कि पेनिक होने की कोई जरुरत नही है। साथ ही आगे उन्होंने ‌कहा- कोविड-19 संबंधित अफवाह पर ध्यान नहीं दें। और समय पर जाकर कोरोना का टीकाकरण ले। क्योंकि इससे कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।