बिहार में 120 नये बाईपास में बेगूसराय में सबसे ज्यादा 11 बाईपास का होगा निर्माण जाम की समस्या को लेकर मास्टर प्लान

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : नये साल 2021 में बेगूसराय वासियों के लिए सुगम यातायात सुविधा से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बेगूसराय में आये दिन जाम की समस्या से सम्पूर्ण जिला कराहता रहता है।बिहार सरकार ने बेगूसराय को जाम से मुक्त करने के दिशा में प्रयास के मद्देनजर बाईपास बनाने का फैसला लिया है। बिहार सरकार के द्वारा घोषित राज्य में बनने वाले 120 नए बाइपास में सबसे अधिक बेगूसराय में 11 नये बाईपास बनेंगे। बेगूसराय में बनने बाले कुल बाइपासों की कुल लंबाई 20.10 किलोमीटर है।

बताते चलें कि 2020 के विस चुनाव के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन की सरकार के द्वारा सात निश्चय-दो के तहत सुलभ सम्पर्कता योजना पर तेजी से काम हो रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष पथ निर्माण विभागकी ओर से सुलभसंपर्कता योजना के तहत प्रजेंटेशन में राज्य में बनने वाले बाइपास का व्योरा पेश किया गया । बता दें कि बाइपास बनाने के लिए विभाग ने राज्य के सभी जिले में पथ वार अध्ययन किया। अध्ययन में इस बात पर जोर दिया गया कि किस इलाके में सबसे अधिक जाम की समस्या हो रही है इसके तहत ग्रामीण कार्य विभाग या नगर निकायों की वैसी सड़कों को चिह्नित किया गया है, जिसे चौड़ा कर आसानी से बाइपास बनाया जा सके। वैसे आवश्यकतानुसार सिंचाई विभाग के अधीन तटबंधों को भी सड़क के रूप में विकसित किया जाएगा।