बेगूसराय वांट्स दिनकर यूनिवर्सिटी की मांग हुई तेज ,जिले के साथ सौतेलापन के खिलाफ होगी लड़ाई

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : बेगूसराय में सालों से की जा रही मांग एकबार फिर से तेज हो गयी है। बेगूसराय वांट्स दिनकर यूनिवर्सिटी की टीम ने एकबार फिर मांग को जोर शोर से उठाने में जुट गई है। 23 सितम्बर को बेगूसराय के चिर परिचित मांग विश्वविद्यालय की स्थापना को ट्विटर ट्रेंड कराकर आंदोलन को नई दिशा देने बाली टीम ने नये तरीके से मांग को बुलंद करने में जुट गई है।

इस बार बेगूसराय वांट्स दिनकर यूनिवर्सिटी के हेडलाइन से जिले के सातों विधायक , खगड़िया बेगूसराय पंचायती निकाय के एमएलसी, दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी सहित सभी जनप्रतिनिधियों को मांग पत्र भेजा जा रहा है। ये मांग उस वक्त तेज हो गयी है , जब बुधवार 13 जनवरी को जीडी कॉलेज बेगूसराय के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में बिहार विस अध्यक्ष , शिक्षा मंत्री , मिथिला विश्वविद्यालय के वीसी सहित कई गणमान्य बेगूसराय पहुंचने बाले हैं।

मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान व तत्कालीन शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने साल 2016 में जीडी कॉलेज कैम्पस में ही मिथिला विश्वविद्यालय के विस्तार केंद्र का उदघाटन किये थे । जो अबतक ठप ही है, जीडी कॉलेज प्रशासन की मानें तो इस बार फिर से शिक्षा मंत्री के द्वारा उदघाटन किया जायेगा । जो सरासर बेगूसराय के साथ बिहार सरकार के सौतेलेपन को दर्शाता है। इस बार बेगूसराय के छात्र विस्तार केंद्र से नहीं बल्कि विश्वविद्यालय की घोषणा से ही मानेंगे ।

मंगलवार को एमएलसी सर्वेश कुमार सहित जिले के सभी जनप्रतिनिधियों से मिलकर बेगूसराय वांट्स दिनकर यूनिवर्सिटी टीम से जुड़े सदस्य ने मांगपत्र सौंपा। सदस्य सौरभ कुमार , गोपाल कुमार , मनीष भारद्वाज , अभिषेक कुमार , विजय कुमार , गुलशन कुमार ब्रजेश कुमार ने बताया कि एमएलसी महोदय ने सकारात्मक आश्वासन दिया है। आने बाले दिनों में बेगूसराय के आम छात्र युवा सोशल मीडिया से लेकर जमीन पर उतरकर जिले में विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए लड़ाई लड़ेंगे ।