बेगूसराय : शहीद होमगार्ड जवान के घर संवेदना व्यक्त करने मंझौल पहुँचे VIP के रास्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी

मंझौल : रविवार शाम बेगूसराय के मंझौल अनुमंडल मुख्यालय के मंझौल पंचायत तीन स्थित शहीद होमगार्ड राजवर्धन रंजन के पैतृक आवास पर पहुंचकर वीआईपी के रास्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी शहीद के परिजनों के साथ अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया। शहीद के पिता होमगार्ड जवान हरेराम सहनी को ढांढस बढ़ाते हुए पूरी घटना क्रम की जानकारी ली। मीडिया को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में लॉ इन ऑर्डर पर से सरकार की पकड़ ढीली हुई है।

अपराधियों का बोलबाला है कहीं ना कहीं जनता को सोचने की जरूरत है। हमलोग भी आवाज उठा रहे हैं, सरकार को जब तक बदला नहीं जायेगा तबतक यह हालात ठीक नहीं होने बाला है, आने बाले समय में डीजीपी से बात कर पीड़ित परिवार को सहायता दिलाने के दिशा में पहल किया जायेगा, सरकार की नीति कहीं ना कहीं अपराधी के पक्ष में होने के कारण इस तरह की घटना होती है। सरकार के कारण ही अपराध बढ़ता है। इस घटना की सही तरीके से जांच होनी चाहिये , इस मौके पर रास्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ राजभूषन चौधरी, जिलाध्यक्ष जयजयराम सहनी , जिला युवा अध्यक्ष प्रदीप सहनी, उपाध्यक्ष पारस कुमार, आजाद सहनी साथ थे।