बेगूसराय : 22 मार्च को बिहार दिवस पर होगा दो दिवसीय समारोह का भव्य आयोजन

बेगूसराय नगर : हर साल की भांति इस वर्ष भी 22 मार्च को बिहार दिवस जिले भर में पूरे धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। बिहार दिवस पर मुख्य समारोह का आयोजन गांधी स्टेडियम के मैदान में होगा। उक्त बातें बेगूसराय के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कारगिल विजय सभागार भवन में शनिवार को बिहार दिवस की तैयारी को लेकर अधिकारियों व समाजसेवियों के साथ बैठक में कही। इस समारोह को यादगार व आकर्षक बनाने के लिए जिले के अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस आयोजन में कई नामचीन हस्तियों के अलावे स्थानीय जनप्रतिनिधि भी भाग लेगें तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से समारोह के स्वरूप पर हुई चर्चा

शनिवार को हुई बैठक में बिहार दिवस समारोह के स्वरूप पर चर्चाएं की गई। इस बैठक में अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी राय को डीएम के समक्ष रखा। वैसे बिहार का स्थापना दिवस तो पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा। अधिकारियों के साथ डीएम ने यह भी मंथन किया कि यह दिवस दो दिवसीय मनाया जाएगा या एक दिवसीय । लेकिन अंतिम सहमति दो दिवसीय मनाने की बनी। जिसमें एक दिन 22 मार्च को बिहार दिवस के स्थापना दिवस के दिन कार्यक्रम का विधिवत उद्धाटन और एक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इस बैठक में एडीएम ब्लाग लउद्दीन ,ओएसडी सच्चिदानंद सुमन, डीटीओ श्रीप्रकाश,डीएम कार्यालय सामान्य शाखा की वरीय उप समाहर्ता सुनंदा कुमारी, आईसीडीएस की डीपीओ रचना सिन्हा, समाजसेवी दिलीप कुमार सिन्हा, पन्हास भारद्वाज गुरुकुल स्कूल के निदेशक शिव प्रकाश भारद्वाज के अलावे अन्य भी मौजूद थे।