बेगूसराय : 120 किलो गांजा और शराब के साथ दो गिरफ्तार

बिहार में शराबबंदी महज चंद कानूनी दांव पेंच बनकर सिमटता दिखाई दे रहा है। जहां एक तरफ बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। वही दूसरी तरफ अन्य दिनों और होली में भी शराब की खरीद बिक्री में कोई कमी नही दिखी। इस बात का प्रमाण एक बार फिर बेगुसराय में उस समय देखा गया जब होली की शाम पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा और शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि गिरफ्तारी जीरोमाइल थाना क्षेत्र के पपरौर से हुई है।

इस गिरफ्तारी पर रिफाइनरी ओपी प्रभारी समरेन्द्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मो. शमशाद आलम के घर पर छापेमारी की गई जिसमें 120 किलो गांजा तथा इंपिरियल ब्लू ब्रांड के 375 एमएल के 46 विदेशी शराब के बोतल बरामद किये गए। इस मामले में गांजा कारोबारी मो. शमशाद आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा पूछताछ कर कारोबार के नेटवर्क के उद्भेदन की कोशिश की जा रही है। बरामद गांजा की कीमत दस लाख से अधिक का बताया जा रहा है। साथ ही पपरौर में मनोज साह के घर में भी छापेमारी की गई जिसमें 375 एमएल के विदेशी शराब की 27 बोतल तथा 180 एमएल के देसी मसालेदार शराब की 110 बोतल बरामद की गई। इस मामले में मनोज साह के पुत्र गौतम कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर अन्य कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।