पटना एम्स में बेगूसराय के ट्रक ड्राइवर की कोरोना से गयी जान, मुंबई से लौटने पर हुआ था बीमार

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : बेगूसराय जिले के चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गयी जब थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गयी। मृतक उक्त गांव के उचित महतों का पुत्र रामकुमार महतों है। परिजनों ने बताया कि रामकुमार ट्रक ड्राइवरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण किया करता था। दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में ट्रक पर सामान लोडकर मुंबई गया और वहां से वापस आने के बाद अचानक बीमार हो गया।

बेगूसराय सदर अस्पताल में कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आया लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर पटना के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन, वहां चिकित्सकों ने सस्पेक्टेड करार देते हुए पटना एम्स रेफर कर दिया। जहां कि जांच पड़ताल के दौरान युवक का जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया। पटना एम्स में इलाज के दौरान उसकी स्थिति बिगड़ने उसे वापस घर लाया जा रहा था इसी दौरान सोमवार को गांधी सेतु पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत हो गई। मुखिया प्रतिनिधि रामप्रवेश महतों ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया तथा परिजनों से सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है।