बेगुसराय : जेल की बाउंड्री के अंदर गांजा और मोबाइल फेंकने से पहले ही तीन युवक धराये

बेगूसराय : आपको लगता होगा कि जेल के अंदर सारी चीज पर पाबंदियां होती है, बिल्कुल सही लगता है, लेकिन चोरी छुपे मोबाइल गांजा सारे चीज मिलते हैं अंदर, इसी से जुड़ी हुई खबर बुधवार को बेगूसराय मंडल कारा से आयी, जहां गांजा और मोबाइल फोन जेल के बाउंड्री दीवाल के बाहर से फेंक कर कैदी को पहुंचाने वाले तीन लोगों को ड्यूटी पर तैनात जेल के कक्षपाल ने शाम के गश्ती के दौरान धर दबोचा। इस संबंध में बेगूसराय मंडल कारा के अधीक्षक बृजेश सिंह मेहता ने बताया कि तीनों व्यक्ति जेल के बाहर पकड़े गए हैं।

उन तीनो की पहचान लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा गांव निवासी अमित पासवान, दूसरा बेगूसराय जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मोख्तियार पुर गांव निवासी सीताराम पासवान और तीसरा भगवानपुर गांव निवासी संजीत पासवान के रूप में की गई है। मंडल कारा अधीक्षक श्री मेहता ने बताया कि जेल की दीवाल के बाहर पूर्वी छोर के पास से तीनो को गिरफ्तार किया गया तथा तलाशी जेल पुलिस के द्वारा लेने पर तीनों के पास से 90 ग्राम के लगभग गांजा , 5 मोबाइल फोन बरामद किया गया है । तीनों गिरफ्तार किये गये लोगो को मंडलकारा अधीक्षक ने नगर थाने की पुलिस को सुपुर्द कर दिया।