बेगूसराय : राज्यसभा में उठा बरौनी HURL और ट्रॉमा सेंटर का मुद्दा..

डेस्क : एक बार फिर से बेगूसराय के लाल राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने सदन में अपने जिले के प्रमुख मुद्दा को उठाया। जो कि बेगूसराय जिला वासियों के लिए हर्ष की बात है। आपको बता दें कि मंगलवार को राज्यसभा में सांसद राकेश सिन्हा ने बरौनी स्थित हिंदुस्तान फर्टिलाइजर्स कॉरपोरेशन का मुद्दा उठाया। उन्होंने भारत सरकार के मंत्री से पूछा उत्पादन के दृष्टि से वर्तमान में क्या स्थिति है केंद्र सरकार ने इस परियोजना में कितना निवेश किया है इसकी पूर्ण क्षमता हासिल करने में क्या बाधाएं हैं?

वही, इस दौरान रसायन और उर्वरक मंत्रालय में राज्यमंत्री भगबन्त खुबा ने राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि एक संयुक्त उद्यम कम्पनी एच्यूआरएल (HURL) इस परियोजना में पर काम कर रही है। लगभग 95% काम हो चुका है भारत सरकार ब्याजमुक्त ऋण की ब्यबस्था की है संयंत्र का जून 2022 तक पूर्ण रूप से चालू होने की संभावना है। स्थानीय रोजगार सृजन के अलावे 500 युवाओं को प्रत्यक्ष और 1500 को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर प्राप्त होने की संभावना है। वही, दूसरे सवाल में उन्होंने बेगुसराय बरौनी क्षेत्र में ट्रॉमा सेंटर की फिर से मांग उठाई उन्होंने कहा NH-28 और NH 31 बेगुसराय-बरौनी होकर गुजरती है। ज्यादा ट्रैफिक लोड होने के कारण आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है। इसीलिए जिले में एक ट्रामा सेंटर खोलने की सख्त आवश्यकता है। भाजपा जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह निवर्तमान अध्यक्ष संजय सिंह शम्भू कुमार रामकल्याण सिंह आदि ने बताया राकेश सिन्हा हरएक छोटी बड़ी चीज के लिए अपनी क्षमता के अनुसार प्रयासरत रहते हैं तथा विकसित बेगुसराय के लिए पुरषार्थ कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेगुसराय के विकास के लिए कई परियोजना दिए हैं उम्मीद है ट्रॉमा सेंटर भी जल्द खुलेगा।