बेगुसराय : गांव में लौटने लगी खुशहाली, जल जीवन हरियाली मिशन के तहत काम का शिलान्यास

डेस्क : भगवानपुर(चन्दन शर्मा) : लॉक डाउन 3.0 आते आते सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के लिए ढील दिया गया है, जिससे ग्रामीण कामगारों के जीवन में खुशियां लौटने लगी है। जिसके बाद विभन्न प्रखंडो के ग्रामीण क्षेत्र में काम शुरू किये गये हैं, बुधवार को जिले के भगवानपुर प्रखण्ड क्षेत्र के मेहदौली पंचायत के लालू नगर स्थित पोखर में 22 लाख 57 हजार की लागत से जल जीवन हरियाली के तहद जीर्णोद्धार एवं जल संचय का कार्य शुरू हुआ। उक्त योजना का कार्य मेसर्स काली कंट्रक्शन लोहिया नगर द्वारा शरुआत किया गया जिसका।

इस मौके पर शिलान्यास मुखिया शुरेश पासवान ,लधुसिचाई विभाग कनिय अभियंता संजय कुमार ,अक्षय कुमार , संवेदक अर्जुन प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से नारियल फोर कर किया . इस अवसर पर कनिय अभियंता अक्षय कुमार ने कहा कि लॉक डाउन के कारण इस योजना का कार्य शुरू नही हो पाया था अब योजना का शुरुआत कर दिया गया है जल जीवन हरियाली योजना के तहद जल संचय का क्षमता बढ़ाया जाएगा जिससे गर्मी में भी कोई पानी का कठिनाई नही होगी , वही मुखिया सुरेश पासवान ने कहा कि इस कार्य के सुरु होने से जल संरक्षण भी होगा और लोगों को सहूलियत भी होगी।