बेगुसराय : कोरोना के हॉटस्पॉट में तेघड़ा एसडीएम डॉ निशांत लगातार कर रहे मॉनीटरिंग

डेस्क : कोरोना का कहर जिस तरह से जारी है उसको देखते हुए हर इलाके की चौकसी बढ़ गई है। कोरोना वायरस को रोकने के लिए तेघड़ा अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ निशांत कुमार अपने सभी संवेदनशील क्षेत्रों की लगातार निगरानी कर रहे हैं। इस ही दौरान तेघड़ा एसडीओ डाॅ निशांत कुमार ने कोरोना वायरस के संक्रमण और उसके रोकथाम को लेकर आम जनता में जागरूकता फैलाते हुए कहा की प्रशासन के द्वारा जो दिशा निर्देश दिये गये हैं उसका किसी भी हाल में पालन होना चाहिए यही वर्तमान समय में एक समाजहित एवं देशहित के लिए अनिवार्य है। इसके अलावा अपनी बात रखते हुए आगे बोले की हाल के दिनों में कोरोना से संक्रमित मरीजों के बारे में बताया कि कादिराबाद गांव इमामगंज मोहल्ले के मदरसे में कुछ ऐसे लोगों के होने की सुचना है जो कोरोना पॉजिटिव हो सकते हैं। इस जानकारी के बाद उनको जांच के लिए भेजा गया, और दोनों की रिपोर्ट पोसिटीव आई। उस ही समय पर उस इलाके को सील कर अन्य लोगो को भी जांच के लिए तुरंत भेजा गया। अब दो और नए मामले सामने आ गये। इसके बाद सतर्कता बरतते हुए अन्य 292 लोगों को जांच के लिए भेजा गया जिसमें 1 और केस मिला।

प्रशासन इस सोच में है की जब लोग बाहर ही नहीं गए तो संक्रमण फैला कैसे, इसके बाद अविलंब टीम गठित करी गई और इस मकसद से की यह टीम पता लगाए की ऐसा कैसे हुआ। इसका पता यह चला कि बेगूसराय जिला बारो के लोगों का तब्लिगी जमात में शामिल होकर लौटने के क्रम में प्रखण्ड के कई मस्जिदों से होकर कादिराबाद पहुंचे थे।साथ ही यह बात भी सामने आई की इंडोनेशिया तब्लिगी टीम नेपाल में तीन दिन रहने के बाद भारत के विभिन्न राज्यों में नेपाल के रास्ते पहुंची थी। इस ही दौरान इंडोनेशिया से आये जमाती अलग अलग जगहों पर गए थे। अब उन साड़ी जगहों की सैनिटाइज़ कर साफ़ सफाई चल रही है। इस कार्य के लिए अलग से एक मेडिकल टीम गठित करी जा रही है जो इस पर काम कर रही है एवं यह मेडिकल टीम अगले चौदह दिनों तक इसी ही कार्य में पूरी मुस्तैदी से लगी रहेगी।इस दिशा में राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन ने भी दिशा निर्देश दियें है कि कोरोना पोजिटिव मिलने वाले क्षेत्र को पूरी तरह से सीलकर सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाए। एसडीओ तेघड़ा डाॅ कुमार मुताबिक़ प्रशासनिक तहकीकात में यह बात भी आगे आयी कि इंडोनेशिया की तब्लिगी जमात की टीम अंतिम बार बरौनी के फुलवड़िया दो पंचायत में तीन दिनों के लिए रुकी थी अब इस जगह को भी सील करा गया है।

इस समय पर सील क्षेत्र के लोगों को घर से निकलने पर साफ मनाही है और साथ ही वहीं सील की गयी सभी जगहों पर निगरानी के लिए मजिस्ट्रेट,मेडिकल टीम,महिला एवं पुरूष पुलिस बल की तैनाती के साथ उस क्षेत्र के लोगों को खाद्य एवं आवश्यक सामाग्री उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय स्तर पर बूथ कमीटी का गठन भी करवा दिया गया है। इसीके साथ प्रशासन ने यह साफ़ कर दिया है की वह किसी प्रकार की चूक व लापरवाही बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है।एसडीओ तेघड़ा डाॅ निशांत कुमार का कहना है की दिल्ली का निज्जामुद्दीन इलाका इन जमातियों का ओरिजिन पॉइंट है। वर्तमान समय में स्थिति को नियंत्रण करने के लिए काफी लोगो का सहयोग मिल रहा है और एहतियात के लिए कुछ सख्ती के भी दिशा निर्देश भी स्थानीय प्रशासन को दे दिए गायें है।साथ ही ये लोग जहां कहीं भी प्रखण्ड में अब तक गये हैं उन सभी जगहों को पहचान एवम चिन्हित कर प्रशासन अपनी कार्यवाई कर रहा है।