बेगूसराय : स्टेट और जिला टॉपरों ने कहा आईएस बनकर देश की सेवा करूंगा

बेगूसराय : लंबे समय के इंतजार के बाद मंगलवार को मैट्रिक परीक्षा रिजल्ट बिहार बोर्ड के द्वारा घोषित किया गया, जिसमें बेगूसराय जिले के छात्रों ने टॉप 10 मे अपना परचम लहराया। बेगुसराय जिला के वितरहित हरिजन हाई स्कूल जगदर,बेगूसराय का छात्र शशि कुमार, पिता स्वर्गीय अमरजीत कुमार महतो ने मेट्रिक में बिहार में सातवाँ स्थान प्राप्त कर वितरहित विद्यालय के शिक्षकों,जिला और अपने गाँव जगदर का नाम रोशन किया है, शशि के पिता बचपन में चल बसे । शशि की माँ आंगनबाड़ी सहायिका हैं, शशि ने बताया माँ और परिवार वालो के कारण मैं कामयाब हो सका, छात्र शशि ने अपना श्रेय अपने शिक्षक तथा परिवार वालों को दिया।

वहीं छौड़ाही प्रखंड के नारायणपीपड़ पंचायत के पनसल्ला निवासी शिक्षक नरेन्द्र कुमार शर्मा के पुत्र नवनीत आनंद ने मैट्रिक परीक्षा में नौंवी रेंक प्राप्त कर अपने गांव तथा जिला का नाम रौशन किया, नवनीत आनंद नवनीत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पनसल्ला के छात्र हैं। नवनीत आनंद ने अपना पूरा श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षको को दिया नवनीत ने कहा कि हमारे शिक्षक हमारे प्रेरणा श्रोत है।नवनीत ने आईएएस बनने की बात कही है।

सच्चे मन से किया गया मेहनत कभी बेकार नहीं जाता है। बशर्ते कि बच्चों में पठन पाठन के प्रति पूर्णतः लगन होनी चाहिए कुछ ऐसा ही कर दिखाई लाखो पंचायत के वार्ड नं 05 निवासी एक टीईटी शिक्षक मनोहर राय की दूसरी पुत्री कृतिका कुमारी। कृतिका ओमर बालिका प्लस टू विद्यालय विष्णुपुर बेगूसराय की छात्रा है कृतिका ने 406 अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी से सफलता पाई है।

उसका कहना है कि मैं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद आईएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हूँ। इसके लिए मैं अभी से ही आत्म समर्पित भाव से पठन पाठन में जुट चुकी हूँ। उसने कहा कि मेरे पिता मनोहर राय एक शिक्षक हैं, तथा मां विभा देवी गृहणी है। मुझे बचपन से ही पढाई में लगाव है और हमारे पिता और माँ दोनों मेरे साथ हर वक्त तैयार रहते हैं। वही फिजा प्रवीन जो कि 391 अंक लाकर प्रथम श्रेणी से सफलता प्राप्त की फिज़ा प्रवीन बी एस हाई स्कूल दामोदरपुर की छात्रा थी। उसके पिता मो. वकील, माँ रौशन आरा ने अपनी बेटी को बधाई दी, और बतायी कि ये बहुत मेहनती और लगनशील है।